Five-Day Shiva Family and Hanuman Idol Consecration Ceremony Begins in Tanda दढ़ियाल चौकी में नवनिर्मित मंदिर में पंच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ शुरू, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFive-Day Shiva Family and Hanuman Idol Consecration Ceremony Begins in Tanda

दढ़ियाल चौकी में नवनिर्मित मंदिर में पंच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ शुरू

Rampur News - थाना टांडा की दढ़ियाल चौकी में 11 से 16 मई तक पांच दिवसीय शिव परिवार और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। आचार्य पंडित अमित दत्तात्रेय द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
दढ़ियाल चौकी में नवनिर्मित मंदिर में पंच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ शुरू

थाना टांडा की दढ़ियाल चौकी में एक विशेष आयोजन प्रारंभ हुआ। नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन नौ से 11 बजे तक वेद मंत्रों द्वारा भगवान की पूजा पाठ अनुष्ठान किया जाएगा । आचार्य पंडित अमित दत्तात्रेय ने बताया की यह पंचदिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का कार्यक्रम 11 मई से 16 मई तक चलेगा। रविवार को केशव मुनि महाराज जी व थाना टांडा कोतवाल ओंकार सिंह की उपस्थिति में आचार्य पंडित अमित दत्तात्रेय निवासी सैदनगर ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से शुरू कराया।

आचार्य पंडित अमित दत्तात्रेय ने बताया कि भगवान शिव को परिवार सहित मूर्ति अभिषेक किया गया। इसके अलावा मूर्तियों की अन्नभिवास प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य विकास, आचार्य शुभम, शिवम ठाकुर, सत्येंद्र वर्मा, आरती वर्मा, गुरपाल सिंह, मोनी देवी, सूर्य प्रताप सिंह सैनी, राजू चौहान, दीपक रस्तोगी, रेखा रानी, जीतू वर्मा, मेघा वर्मा, निलेश कुमार, अजब सिंह सहित अन्य यजमान परिवार के विधिवत पूजा अर्चना द्वारा किया गया। पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भगवान शिव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय में हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।