Police Arrests 12 Criminals Under Operation Dhadpakad in Shravasti आपरेशन धरपकड़ में 12 वारंटी गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Arrests 12 Criminals Under Operation Dhadpakad in Shravasti

आपरेशन धरपकड़ में 12 वारंटी गिरफ्तार

Shravasti News - श्रावस्ती में आपेरशन धड़पकड़ के तहत पुलिस ने 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें मार-पीट, चोरी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर मामलों के अपराधी शामिल हैं। विभिन्न थानों की पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 18 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
आपरेशन धरपकड़ में 12 वारंटी गिरफ्तार

श्रावस्ती। आपेरशन धड़पकड़ के तहत पुलिस ने 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटियों में मार-पीट, चोरी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, डीपी एक्ट जैसे मामलों के अपराधी शामिल रहे। गिलौला पुलिस ने पांच वारंटी प्रमोद कुमार निवासी सहजादी, नान भइया निवासी बसभरिया पुरैना, चन्द्रिका प्रसाद निवासी जंगलीपुरवा, जौआर निवासी सफीपुरवा व बाबू पासी निवासी माजरे को गिरफ्तार किया। वहीं सिरसिया पुलिस ने दो वरंटी फारूक निवासी गुलरा व गणेश वर्मा निवासी जानकी नगर कला को गिरफ्तार किया। इसी तरह मल्हीपुर पुलिस ने जग्गू निवासी चमरपुरवा, राम किशुन निवासी रघुनाथपुर, भाईलाल निवासी दुर्गापुरवा, फूलचन्द निवासी फत्तेपुर बनगई व शिवबदन निवासी फत्तेपुर बनगई को गिरफ्तार किया।

सभी वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।