संभल हिंसा के पीड़ितों से अंततः राहुल गांधी की हुई मुलाकात, दिल्ली पहुंचे मारे गए चारों युवकों के परिजन
यूपी के संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चारों युवकों के परिजनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार की शाम मुलाकात हो गई। पिछले हफ्ते राहुल गांधी खुद संभल जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।
यूपी के संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चारों युवकों के परिजनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार की शाम मुलाकात हो गई। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। पिछले हफ्ते राहुल गांधी खुद संभल जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके कारण दिल्ली से यूपी आते ही राहुल गांधी को रोक दिया गया था। काफी देर तक रस्साकसी के बाद राहुल गांधी को लौटना पड़ा था। तब भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी पीड़ितों से मिलना ही नहीं चाहते हैं, वह केवल ड्रामा कर रहे हैं।
24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में गोली लगने से बिलाल, रुमान, अयान और कैफ की मौत हो गई थी। इसके बाद मामले ने सियासी रंग भी लिया था। उपचुनाव रिजल्ट के ठीक अगले दिन हुई हिंसा को विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी ने सरकार प्रयोजित हिंसा करार दिया था। इसी के बाद पहले समाजवादी पार्टी और उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं होने दिया।
यह मुलाकात सोनिया गांधी के आवास पर हुई। कांग्रेस ने एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट की हैं। इसके साथ लिखा कि संभल में हुई घटना BJP की नफरती राजनीति का दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है। हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफरती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा। हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।