एक साल से कंडम घोषित विद्यालय बन सकते हैं खतरा
Raebareli News - जगतपुर में तीन प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने एक वर्ष पूर्व कंडम घोषित किया है, लेकिन भवन की निलामी नहीं हुई है। इससे बच्चों की जान को खतरा है। विद्यालयों के जर्जर भवनों की दीवार पर क्रॉस का...

जगतपुर, संवाददाता। विकास क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालय एक वर्ष से शिक्षा विभाग ने कंडम घोषित कर दिया है। इसके बावजूद भवन की निलामी नहीं कराई गयी है। जिसकी वजह से इन भवनों के पास विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है। दीवार पर क्रॉस का निशान लगा दिया गया है। प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह भवन किसी भी समय यह भवन ढह सकते हैं। यदि यह भवन गिर गए तो बड़ी घटना हो सकती है। प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर, कूसमी और जगतपुर के पुराने भवन कन्डम घोषित किए गए हैं। भवन जर्जर अवस्था में खड़े है। विभाग के अधिकारी इन नौनिहालों के भविष्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं में कक्षा का संचालन किया जा रहा है। यदि खेल के दौरान बच्चे जर्जर भवन के अंदर प्रवेश कर गए और भवन ढह गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। जगतपुर के प्रधानाध्यापिका साधना सिंह, शंकरपुर के वृंदावन यादव ने बताया की इसकी लिखित सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसकी लिखित सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।