Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparations to provide relief 3 crore 45 lakh electricity consumers Regulatory Commission may declare new rates week

3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं राहत देने की तैयारी, एक सप्ताह में नई दरें घोषित कर सकता है आयोग

  • यूपी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है। उपभोक्ता परिषद ने एक बार फिर से बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 33,122 करोड़ रुपये के एवज में बिजली दरें कम करने की मांग की है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 6 Oct 2024 10:01 PM
share Share

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग अगले एक सप्ताह में नई बिजली दरें घोषित कर सकता है। उपभोक्ता परिषद ने एक बार फिर से बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 33,122 करोड़ रुपये के एवज में बिजली दरें कम करने की मांग की है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-108 के तहत बिजली दरों में कमी का निर्णय लें। ऐसा कर सरकार 3.45 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत पहुंचा सकती है।

 उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने रविवार को जारी बयान में कहा है कि ऐसा कोई कानून नहीं है तो उपभोक्ताओं की सरप्लस धनराशि बिजली कंपनियों पर निकलने की स्थिति में बिजली दरों में बढ़ोतरी की इजाजत दे। उत्तर प्रदेश सरकार को बिजली उपभोक्ताओं के साथ खड़ा होना चाहिए। बिजली दरों के साथ ही नियामक आयोग बिजली कंपनियों के सालाना खर्चे (वार्षिक राजस्व आवश्यक्ता) पर भी इसी सप्ताह फैसला सुनाएगा।

बिजली दरों पर फैसले की समय सीमा इसी सप्ताह पूरी हो रही है। बता दें कि लंबे समय से यूपी में बिजली दरों में कमी केवल इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि पावर कॉरपोरेशन नहीं चाहता है कि बिजली दरों में कमी हो। नोएडा पावर कंपनी में जब उपभोक्ताओं का लगभग 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का सरप्लस निकला तो वहां पर पिछले दो सालों से बिजली दरों में 10 प्रतिशत कमी की जा रही है। इसी आधार पर उपभोक्ताओं की निकल रही सरप्लस धनराशि के एवज में प्रदेश की अन्य बिजली कंपनियों में भी बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग चली आ रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें