ट्रैक्टर की टक्कर से फेरीवाले की मौत
Prayagraj News - हनुमानगंज में एक लॉ कॉलेज के सामने ट्रैक्टर की टक्कर से 27 वर्षीय वीरपाल सिंह की मौत हो गई। वीरपाल फिरोजाबाद का निवासी था और कपड़े की फेरी लगाता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। दुर्घटना के बाद चालक...

हनुमानगंज। सरायइनायत थानाक्षेत्र के मुंतजीपुर गांव स्थित एक लॉ कॉलेज के सामने मोहनगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मूलतः फिरोजाबाद के नंगला ब्लू थाना नारखी निवासी नेत्रपाल सिंह का 27 वर्षीय पुत्र वीरपाल सिंह कपड़े की फेरी लगाता था। वीरपाल का साला रामवीर भी उसके साथ फेरी का काम करता है। रामवीर ने बताया पिछले तीन सालों से 25-30 लड़के उतरांव थानाक्षेत्र के बलीपुर में किराए का कमरा लेकर फेरी लगाने का काम कर रहे हैं। चार साल पहले वीरपाल की शादी हुई थी। उसके दो मासूम बच्चे भी हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। रामवीर ने पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।