'कक्षाओं में रचनात्मक वातावरण बनाएं शिक्षक'
Prayagraj News - सेंट जोसफ कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए बाल मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित किया गया। डॉ. एंथनी जोसेफ ने रचनात्मक वातावरण के महत्व और शिक्षकों के बहुविध दृष्टिकोण की आवश्यकता पर...
सेंट जोसफ कॉलेज में शनिवार को प्रशिक्षण एवं सेमिनार हुआ। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए आयोजित सेमिनार में डॉ. एंथनी जोसेफ और अंचल श्रीवास्तव ने स्कूलों में बाल मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. एंथनी जोसेफ ने कक्षाओं में एक रचनात्मक वातावरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि शिक्षकों को शिक्षण में एक बहुविध दृष्टिकोण प्रदर्शित करना चाहिए और छात्रों के सामाजिक, नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास में मदद करनी चाहिए। शिक्षकों को ज्ञान के प्रसार में विभिन्न विधियों का चयन करना चाहिए ताकि विकल्पों को सुविधाजनक बनाया जा सके। शिक्षिका जे. कटिंग ने डॉ. एंथनी जोसेफ का परिचय दिया।
समापन प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डी. सिल्वा के संबोधन एवं शिक्षिका डॉ. एल. गैफनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में हेडमास्टर फादर मेल्विन पेस, प्रशासक ए. मगावन, मिडिल स्कूल समन्वयक फादर ग्लैडविन फर्नांडीस, समन्वयक ज्योति दुबे, स्कूल काउंसलर डॉ ए. रंजन आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।