Prayagraj Civil Defense Expands Volunteer Services to New City Areas शहर के विस्तारित क्षेत्र में भी सेवा करेंगे सिविल डिफेंस के वॉलंटियर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Civil Defense Expands Volunteer Services to New City Areas

शहर के विस्तारित क्षेत्र में भी सेवा करेंगे सिविल डिफेंस के वॉलंटियर

Prayagraj News - प्रयागराज में नागरिक सुरक्षा कोर अब शहर के विस्तारित क्षेत्रों में वॉलंटियर सेवाएं देगा। नई भर्ती के लिए फॉर्म वितरित किए गए हैं, जिसमें पहले चरण में एक हजार वॉलंटियर बनाए जाएंगे। यह विस्तार शहर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
शहर के विस्तारित क्षेत्र में भी सेवा करेंगे सिविल डिफेंस के वॉलंटियर

प्रयागराज। सिविल डिफेंस के वॉलंटियर अब शहर के विस्तारित क्षेत्र में भी अपनी सेवा देंगे। नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज में ढांचे का विस्तार करने जा रहा है। नई भर्ती के लिए वार्डनों को फॉर्म वितरित किए गए हैं। पहले चरण में एक हजार वॉलंटियर बनाने की योजना है। पांच साल पूर्व शहर की सीमा विस्तार के बाद 20 नए वार्ड बढ़े हैं। अधिकतर वॉलंटियर की भर्ती नए वार्डों में होगी। अभी तक नागरिक सुरक्षा कोर नगर निगम की पांच साल पूर्व की चौहद्दी में अपनी सेवा दे रहा है। सरहद पर भारत-पाक के बीच तनाव के बाद कोर के विस्तार का निर्णय लिया गया।

विस्तार को लेकर कोर की सोमवार को बैठक हुई। कोर के डिप्टी कंट्रोलर नीरज मिश्रा ने बताया कि शहर की सीमा का विस्तार हुआ है। इसलिए कोर का विस्तार भी जरूरी है। शहर के कई हिस्से में कोर की उपस्थिति बिलकुल नहीं है। अब शहरी क्षेत्र के रिक्त जगहों पर वॉलंटियर की तैनाती के साथ संगठन को मजबूत बनाना है, ताकि किसी तरह की आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था को बेहतर कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।