शतरंज बोर्ड का 17 मई को होगा उद्घाटन
Prayagraj News - भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में पहला और सबसे बड़ा शतरंज बोर्ड तैयार हुआ है। इसे पारंपरिक लकड़ी से बनाया जा रहा है। इसकी प्रेरणा आईआरटीएमटीसी के प्रधानाचार्य संजय अस्थाना को रूस...

भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में भारतीय रेलवे का पहला और सबसे बड़ा शतरंज बोर्ड बनकर तैयार हो गया है। बोर्ड पर पारंपरिक लकड़ी से बनाए गए मोहरों को रंगने का काम अंतिम चरण में है। इस नवाचार की प्रेरणा आईआरटीएमटीसी के प्रधानाचार्य संजय अस्थाना को रूस में मिले अनुभव से मिली। जिन्होंने बताया, ‘रूस में प्रशिक्षण के दौरान मैने पार्कों में बड़े शतरंज बोर्ड देखे थे, जहां दो लोग खेलते थे। तभी मन में विचार आया कि क्यों न रेलवे में भी ऐसा कुछ किया जाए। यह बोर्ड पूर्ण शतरंज नियमों के साथ खेला जा सकेगा। अस्थाना के अनुसार, यह खेल न केवल मस्तिष्क के लिए लाभकारी होगा, बल्कि रणनीतिक सोच और एकाग्रता भी विकसित करेगा।
इस अनूठे शतरंज बोर्ड का उद्घाटन 17 मई को आईआरटीएमटीसी के स्थापना दिवस पर किया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि आईआरटीएमटीसी भारतीय रेलवे की गौरवशाली धरोहर है। यह न सिर्फ भारत, बल्कि विश्व का तीसरा ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र है, जो बीते 40 वर्षों से रेलवे अधिकारियों, पीएसयू कर्मचारियों और विदेशी रेलकर्मियों को प्रशिक्षण देता आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।