Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDrunk Driver Hits Two Young Men in Hanumanganj Market Police Intervene
कार चालक ने दो युवकों को मारी टक्कर, हालत गंभीर
Prayagraj News - हनुमानगंज बाजार में एक अनियंत्रित कार ने चाय पी रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कार चालक समेत तीन लोग भाग गए, लेकिन एक को पकड़ लिया गया। सभी आरोपी नशे में थे और दोनों...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Dec 2024 06:49 PM
हनुमानगंज बाजार में बुधवार रात एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे चाय पी रहे 20 वर्षीय अनमोल पुत्र विनोद और 22 वर्षीय सचिन केसरवानी पुत्र उमाशंकर को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर कार चालक को पकड़ लिया और चारों टायर की हवा भी निकाल दी। पुलिस को सूचना देने के बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले गए। कार में बैठे चालक सहित तीन लोग भाग गए लेकिन एक शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि सभी नशे में थे। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों युवक बजार के ही रहने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।