जूट के बैग और नए साल की डायरी पर आया महाकुम्भ का लोगो
Prayagraj News - महाकुम्भ का लोगो नए साल के उपहारों पर छा गया है, जिससे उत्पादों की बिक्री में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े प्रतीकों की मांग भी बढ़ी है। दुकानदारों ने महाकुम्भ के...
दिव्य और भव्य महाकुम्भ का लोगो और प्रतीक जूट के बैग, नए साल की डायरी और प्रिंटेड बैग पर छा गया है। नए साल के आगमन पर दिए जाने वाले उपहार के उत्पादों पर महाकुम्भ का लोगो नजर आ रहा है। महाकुम्भ के लोगो और प्रतीक वाले उत्पादों की बिक्री में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स के यूपी के अध्यक्ष महेंद्र गोयल की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय राम मंदिर और सनातन से जुड़े प्रतीकों वाले उत्पादों की बाजार में मांग बढ़ गई थी। इस बार महाकुम्भ को जिस तरह दिव्य और भव्य स्वरूप देने के साथ उसकी ब्रांडिंग हुई है उससे बाजार में इससे जुड़े उत्पादों की बिक्री में 20 से 25 फीसदी की उछाल आ गई है। शहर के कई दुकानदारों ने डायरी, फाइल बॉक्स, नए साल के कैलेंडर, पेन, पेन स्टैंड, की रिंग जैसे उत्पाद में महाकुम्भ के लोगो और प्रतीकों को जोड़ दिया है। इसी तरह जूट और कॉटन के बैग पर महाकुम्भ का लोगो लगाकर उसे भव्य बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।