Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCommissioner Orders Filling of Vacant Doctor and ANM Posts Under NHM in Prayagraj Division

डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू

प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने मंडल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टरों और एएनएम के रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया है। फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 26 Aug 2024 01:07 PM
share Share

प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंडल में स्वीकृत डॉक्टरों और एएनएम के रिक्त पदों को भरने का आदेश सभी जिलों के सीएमओ को दिया है। रिक्त पदों के सापेक्ष मंडल में संविदा के एमबीबीएस डॉक्टरों के 82 और एएनएम के 68 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों में फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 9, प्रतापगढ़ में 18 और प्रयागराज में 45 पद रिक्त हैं। साथ ही एएनएम के फतेहपुर में 23, प्रतापगढ़ में 24 और प्रयागराज में 21 पद रिक्त हैं। जबकि जिले में तैनात एएनएम की संख्या उपकेंद्रों में अधिक है, जिसे समायोजित किया जाएगा। इस क्रम में प्रयागराज के सीएमओ कार्यालय में डॉक्टरों के रिक्त पदों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें