चौधरी परिवार ने कायस्थ पाठशाला को दी ऊंचाई : अमिय
Prayagraj News - प्रयागराज में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अमिय नंदन सिन्हा ने कायस्थ समाज की शिक्षा में योगदान की सराहना की। सिंह ने...

प्रयागराज, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस स्थित शंकर लाल मेमोरियल सभागार में केपी ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एनसीआर के मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा ने कहा कि चौधरी परिवार ने अपना सब कुछ समर्पित कर कायस्थ पाठशाला को ऊंचाई प्रदान की। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में कायस्थ समाज की भागीदारी को बढ़ाने के लिए गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि कायस्थ पाठशाला के समग्र विकास के लिए समर्पित रहूंगा।
उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी के लिए जुलाई से बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू की जाएगी। संबोधन से पूर्व अतिथियों ने चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। संयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। अध्यक्षता आनंद मोहन, संचालन राष्ट्रीय सचिव नवीन सिन्हा ने किया। केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एसडी कौटिल्य, कौशलेंद्र नाथ सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप नारायण, अजय कुमार सोनू, भारती वर्मा, अरुण श्रीवास्तव, केसी सिन्हा, वाई.पी श्रीवास्तव, वी.एस लाल, रमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार एडवोकेट, प्रशांत श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव, अमिता सक्सेना, सुधा बहादुर, सुधा प्रकाश मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।