नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
Prayagraj News - शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने नैनी स्थित द लेप्रोसी मिशन अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य कुष्ठ रोग के मरीजों की देखभाल और...

शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल झलवा के बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नैनी स्थित द लेप्रोसी मिशन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग से संबंधित वास्तविक परिस्थितियों, रोगियों की देखभाल और पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी देना था। अस्पताल के एमडी/ ट्रेनिंग इंचार्ज डॉ. लॉकेटा दास ने कुष्ठ रोग की रोकथाम, पहचान और उपचार की विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के सचिव डॉ. केके तिवारी ने कहा कि यह दौरा विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहरा अनुभव रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संतोष, निशा दौशानी, मुकेश और विष्णु सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।