Allahabad High Court Lawyers Praise Indian Armed Forces for Successful Operation Sindoor भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की वकीलों ने की सराहना , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad High Court Lawyers Praise Indian Armed Forces for Successful Operation Sindoor

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की वकीलों ने की सराहना

Prayagraj News - प्रयागराज में भारतीय भाषा अभियान की हाईकोर्ट इकाई की बैठक में वकीलों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेनाओं की सराहना की। बैठक में कहा गया कि सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जो उनके साहस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की वकीलों ने की सराहना

प्रयागराज, विधि संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने भारतीय सेनाओं की सराहना की है। भारतीय भाषा अभियान की हाईकोर्ट इकाई की ओर से आयोजित बैठक में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा तीनों सेनाओं को खुली छूट देने के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। यह सेना के साहस और पराक्रम को बेहतरीन उदाहरण है। बैठक में इस शौर्य की भूरि-भूरि प्रशंसा और एक स्वर में पराक्रम को सराहा गया। जल,थल और वायु तीनों सेनाओं के अद्भुत पराक्रम पर समूचे राष्ट्र को गर्व है। बैठक की अध्यक्षता एसपी शुक्ला ने और संचालन भारतीय भाषा अभियान उच्च न्यायालय इकाई,इलाहाबाद के संयोजक पवन कुमार राव ने किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा, संयोजक भारतीय भाषा अभियान ,काशी प्रांत रहे। बैठक में सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ,कुलबीर सिंह, अनूपधर दुबे, अमित सिंह,अमन सिंह विसेन,शिवपूजन राय, अभिषेक सिंह, लब्ध प्रतिष्ठ मिश्रा, अनूप मिश्रा, ज्योति कुमार सिंह,शशि भूषण शुक्ला,अग्निहोत्री त्रिपाठी, दिनेश कुमार सिंह, संजय राय, डीके सिंहा,धर्मेंद्र कुमार,रमाशंकर मिश्रा, भूपेंद्र यादव , शिशिर श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला, आशा परिहार,स्मृति शुक्ला,गीता परिहार, अवधेश कुमार मिश्रा, नीलकांत उपाध्याय, सुकरामपाल तोमर, प्रभाकर द्विवेदी,सत्य प्रकाश शुक्ला,सहित भारतीय भाषा अभियान के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।