Notification Icon

अंग्रेजों ने देश छोड़ने से पहले बर्बाद कर दी थी हवाई पट्टी

15 अगस्त 1947 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के पास पड़िला हवाई पट्टी को अंग्रेजों ने बर्बाद कर दिया था। वर्षों बाद, 21 अप्रैल 2018 को भारतीय वायुसेना ने इस हवाई पट्टी का उपयोग युद्धाभ्यास के लिए किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 Aug 2024 05:39 AM
share Share

प्रयागराज। 15 अगस्त 1947 की सुबह तब के इलाहाबाद (आज के प्रयागराज) के लिए बहुत खास थी। यहां के लोग भी देश की आजादी का जश्न सुबह से मनाने में जुट गए। फाफामऊ के आसपास गांवों में भी जश्न का माहौल था, मिठाइयां बांटी जा रही थीं। इस खुशी को मनाते हुए फाफामऊ के पास पड़िला हवाई पट्टी पर बच्चों के साथ युवा पहुंचे तो वहां के हालात देख सभी दंग रह गए। अंग्रेजों ने इस हवाई पट्टी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। रनवे कई जगह खोद दिया गया था। रनवे पर खड़े छोटे-छोटे सैन्य विमानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। कंट्रोल रूम के शीशे और अन्य उपकरण तोड़ दिए गए थे। हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों से गिराए जाने वाले बमों का भंडार मलबे में तब्दील हो चुका था। हवाई पट्टी की बर्बादी का समाचार तेजी से आसपास फैल गया। शाम तक दूरदराज से सैकड़ों लोग हवाई पट्टी देखने के लिए पहुंच गए।

उस वक्त बहुत छोटी रहीं जानकी देवी ने बताया कि भारतीयों के हवाई पट्टी में प्रवेश पर रोक थी। कोई बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण दूर से ही विमानों को उड़ते देखते थे। कभी-कभी पड़िला महादेव का दर्शन करने जाते तो विमान उतरते और उड़ान भरते दिखते थे। 15 अगस्त को जो देखा उसकी कल्पना कभी नहीं की थी।

हमारे फाफामऊ संवाददाता के अनुसा हवाई पट्टी के पास के गांव डाल तिवारी का पूरा के जोखई राम ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध में रॉयल इंडियन एयरफोर्स ने इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया था। देश छोड़ने से पहले अंग्रेज सैनिकों ने हवाई पट्टी और इसकी हर व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

दशकों तक यह हवाई पट्टी ऐसे ही पड़ी रही। 76 साल बाद 21 अप्रैल 2018 में भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास गगनशक्ति के तहत पड़िला हवाई पट्टी पर सी 130 राहत विमान उतारा था। यह विमान हिंडन एयरबेस से उड़कर यहां आया और फिर राहत सामग्री लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें