Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Junction Naini Chheoki Subedarganj Railway Station maha kumbh mauni amavasya entry exit ticket counter updates

महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज स्टेशन पर Entry और Exit बदला, जाना है तो पढ़ लीजिए

  • मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास की विशेष योजना लागू होगी। प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और सूबेदारंगज रेलवे स्टेशन में घुसने और निकलने की नई व्यवस्था चार दिन लागू रहेगी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरMon, 27 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज स्टेशन पर Entry और Exit बदला, जाना है तो पढ़ लीजिए

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर आने वाले भक्तों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, नैनी और दूसरे रेलवे स्टेशनों में घुसने और निकलने के रास्ते बदल दिए हैं। रेलवे की कोशिश है कि स्टेशन के एक साइड से लोग घुसें और दूसरी साइड से निकलें। महाकुंभ में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग प्रयागराज में गंगा नहाने पहुंच सकते हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों पर 29 जनवरी को यात्रियों के आने-जाने के लिए विशेष योजना बनाई है।

प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश और निकास की विशेष व्यवस्था

मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने के अनुमान के बीच 25 जनवरी से ही लगभग 1 करोड़ यात्री प्रतिदिन महाकुंभ में आने लगे हैं। भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे ने प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं और विशेष योजना भी बनाई है। ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या के एक दिन पहले यानी 28 जनवरी से लागू होंगे और दो दिन बाद तक यानी 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। मौनी अमावस्या स्नान के दिन प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी साइड यानी प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 की ओर से दिया जाएगा। निकास केवल सिविल लाइंस साइड यानी नंबर 6 की ओर से होगा।

VIDEO : अमित शाह पहुंचे महाकुंभ, संत समाज ने वैदिक विधि से संगम में गृहमंत्री का स्नान करवाया

प्रयागराज जंक्शन पर रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को सिटी साइड के गेट नंबर 5 से अलग से प्रवेश मिलेगा जबकि बिना रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थलों के जरिए प्रवेश कराया जाएगा। टिकट के लिए आश्रय स्थलों में ही टिकट काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। भीड़ का प्रबंधन करने के लिए खुसरो बाग में 1 लाख लोगों के ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण भी किया गया है।

नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज स्टेशनों के लिए विशेष कार्य योजना

मौनी अमावस्या पर्व पर नैनी जंक्शन में प्रवेश केवल स्टेशन रोड से और निकास केवल मालगोदाम की ओर से होगा। आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से अलग से प्रवेश दिया जाएगा। छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जीईसी नैनी रोड की ओर से होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे। सूबेदारगंज स्टेशन में प्रवेश झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से होगा जबकि निकास केवल जीटी रोड की ओर होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंग।

अखिलेश यादव ने दर्जनों बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, महाकुंभ से लौटकर दनादन छाप रहे PHOTO

अनारक्षित यानी बिना रिजर्व टिकट वाले यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थल बनाये गये हैं। वहां से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन के मुताबिक आश्रय स्थलों में अलग-अलग कलर के टिकट के हिसाब से प्लेटफार्म तक पहुंचाया जाएगा। वहां से नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशनों के लिए रवाना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ यात्रा के दौरान बुजुर्गों-बच्चों का ऐसे रखें ध्यान, बरतें ये सावधानी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आस्था का रेला, मौनी अमावस्था स्नान के लिए कल से ही कई पाबंदियां
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में ग्रीस की युवती ने भारतीय युवक से रचाई शादी, इस संत ने किया कन्यादान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा? नासा ने साझा की ISS से ली खूबसूरत तस्वीर
अगला लेखऐप पर पढ़ें