Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh Mauni Amavastha snan astha ka rela many restrictions from tomorrow new preparations with special arrangements

महाकुंभ में आस्था का रेला, मौनी अमावस्था स्नान के लिए कल से ही कई पाबंदियां, विशेष व्यवस्था के साथ नई तैयारी

महाकुंभ में पिछले दो दिनों से आस्था का रेला उमड़ा हुआ है। रोज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं। 29 जनवरी बुधवार को सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या है। इसके लिए विशेष तैयारी की गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 27 Jan 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में आस्था का रेला, मौनी अमावस्था स्नान के लिए कल से ही कई पाबंदियां, विशेष व्यवस्था के साथ नई तैयारी

महाकुंभ में पिछले दो दिनों से आस्था का रेला उमड़ा हुआ है। रोज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं। 29 जनवरी बुधवार को सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कई नई व्यवस्थाओं का ऐलान किया है। प्रयागराज रेल मण्डल ने भी विशेष प्रबंध किये हैं। मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मण्डल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है।

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर लगभग 10 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। 25 जनवरी से ही लगभग 1 करोड़ यात्री प्रतिदिन महाकुम्भ में आने लगे हैं। इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने शहर के सभी स्टेशनों के लिए विशेष योजना और कुछ प्रतिबंध लागू किये हैं। ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के एक दिन पहले और दो दिन बाद तक लागू रहेंगे। मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी साइड, प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ में आस्था का दिखा जबरदस्त रेला
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

रिजर्वेशन और अनारक्षित के लिए अलग-अलग व्यवस्था

निकास केवल सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म न. 6 की ओर से होगा। आरक्षित यात्रियों, जिनका पहले से टिकट रिजर्व है उन्हें सिटी साइड के गेट नंबर 5 से अलग से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अनारक्षित यात्रियों को दिशावार कलर कोडेडे आश्रय स्थलों के माध्यम से प्रवेश कराया जाएगा। टिकट के लिए आश्रय स्थलों में ही अनारक्षित टिकट काउंटर, ए.टी.वी.एम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। भीड़ के अतिरिक्त दबाव का प्रबंधन करने के लिए खुसरो बाग में 1 लाख लोगों के ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है।

नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज स्टेशनों के लिए विशेष कार्य योजना

मौनी अमावस्या पर्व पर नैनी जंक्शन में प्रवेश केवल स्टेशन रोड से और निकास केवल मालगोदाम की ओर से होगा। आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से अलग से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जी.ई. सी नैनी रोड की ओर से होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे।

सूबेदारगंज स्टेशन में प्रवेश झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से होगा जबकि निकास केवल जी.टी. रोड की ओर होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंग। अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थल बनाये गये हैं। जहां से यात्रियों को उनके जाने के गंतव्य स्टेशन के मुताबिक आश्रय स्थलों में अलग-अलग कलर के टिकट के हिसाब से प्लेटफार्म में पहुंचाया जाएगा। जहां से नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुचांया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें