Notification Icon

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

लालगंज में अधिवक्ताओं ने बारिश के कारण तहसील परिसर में जलभराव और एचटी लाइन को न हटाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जलभराव और एचटी लाइन के खतरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 19 Sep 2024 01:21 PM
share Share

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में बारिश में जलभराव के साथ एचटी लाइन को परिसर से न हटवाने से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं का जत्था एसडीएम दफ्तर पहुंचा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बारिश में तहसील परिसर में जलभराव से अधिवक्ताओं व वादकारियों को परेशानी होती है। इसके साथ ही तहसील के गेट नंबर एक पर वादकारी शेड के ऊपर से गुजरे एचटी लाइन के तार को शिकायत के बाद भी नहीं हटवाया गया। जबकि एचटी लाइन से किसी समय खतरा हो सकता है। अधिवक्ताओं ने सांगीपुर में किराए के भवन में संचालित चकबंदी कार्यालय को लालगंज तहसील परिसर में अब तक नहीं लाया गया। इससे अधिवक्ताओं नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंपने में संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री सूर्यकांत निराला, विभाकरनाथ शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी, विपिन शुक्ल, धीरेन्द्र शुक्ला, संतोष पांडेय, सिंटू मिश्र, घनश्याम मिश्र, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें