Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाGrand Procession of Lord Rishabhdev Concludes Jain Festival in Pratapgarh

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान ऋषभदेव की शोभायात्रा

प्रतापगढ़ में जैन धर्म का 10 दिवसीय महापर्व पर्वराज पर्यूषण समाप्त हुआ। अंतिम दिन जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज से भगवान ऋषभदेव की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद 108 कलशों से महामस्ताभिषेक किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 18 Sep 2024 01:42 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। जैन धर्म के 10 दिवसीय महापर्व पर्वराज पर्यूषण के आखिरी दिन जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज से गाजे-बाजे के साथ भगवान ऋषभदेव की शोभायात्रा निकाली गई। इलाके का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा लौटी तो भगवान ऋषभदेव का 108 कलशों से महामस्ताभिषेक किया गया। महापर्व के आखिरी दिन बुधवार को जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज और बाबागंज में सुबह से ही जैन समुदाय के लोगों का जमावड़ा था। अपरान्ह चार बजे जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भगवान ऋषभदेव की शोभायात्रा निकाली। मुख्य मार्ग से होते हुए शोभायात्रा कटरा चौराहे पर अवस्थित पांडुकशिला तक गई और वहां से जल लेकर मंदिर लौटी। मंदिर लौटने पर पांडुकशिला के जल से भगवान ऋषभदेव का 108 कलशों से महा मस्तकाभिषेक कर पूजन किया गया। सूर्यास्त के बाद मंगल आरती और जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। अंत में प्रसाद वितरित कर 10 दिवसीय महापर्व का समापन किया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व करने वालों में ऋषभचन्द्र, मेवालाल, ध्रुव कुमार, यश, प्रदीप कुमार, अंकित, राजीव जैन, नंदन जैन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें