power went out during the speech of up energy minister in mau district sdo je suspended यूपी के बिजली मंत्री के भाषण के बीच बत्‍ती गुल, मोबाइल की रोशनी में पहनना पड़ा जूता; SDO-JE सस्‍पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़power went out during the speech of up energy minister in mau district sdo je suspended

यूपी के बिजली मंत्री के भाषण के बीच बत्‍ती गुल, मोबाइल की रोशनी में पहनना पड़ा जूता; SDO-JE सस्‍पेंड

  • ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में लगभग 7 मिनट तक बत्ती गुल होने से हड़कंप मच गया। इससे नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह, जेई ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया। अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Ajay Singh संवाददाता, मऊThu, 27 March 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के बिजली मंत्री के भाषण के बीच बत्‍ती गुल, मोबाइल की रोशनी में पहनना पड़ा जूता; SDO-JE सस्‍पेंड

UP Minister AK Sharma News: यूपी के मऊ के हरिकेशपुरा में बुधवार शाम ऊर्जामंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। उस वक्‍त मंत्री समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍हें अंधेरे में भाषण देना पड़ा। यही नहीं कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद जब ऊर्जा मंत्री वहां से लौटने को हुए तो उन्‍हें अंधेरे के चलते मोबाइल टार्च की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ और जेई को सस्पेंड कर दिया। एसई और एक्सईएन के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने उपलक्ष्‍य में मऊ में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्‍सव में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम मऊ पहुंचे थे। शाम लगभग सात बजे हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ स्थित हनुमान घाट वह एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच बिजली गुल हो गई। आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया।

ये भी पढ़ें:कानपुर समेत 20 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट, अगले हफ्ते बढ़ेगी धूप की तल्‍खी

ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में लगभग सात मिनट तक बत्ती गुल होने से हड़कंप मच गया। इससे नाराज मंत्री ने मौके पर ही एसडीओ प्रकाश सिंह, जेई ओपी कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:समीक्षा अधिकारी पर्चा लीक केस में अभ्‍यर्थी गिरफ्तार, 15 लाख में हुई थी डील

बता दें कि यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर मऊ में 25 से 27 मार्च तक सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन और उपलब्धियों के प्रदर्शन और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। पहले दिन के कार्यकम में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव और दूसरे दिन पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। तीसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री एके शर्मा अपने गृह जनपद में पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।