Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police arrived at midnight after a rat sounded the bank Emergency siren

यूपी में शरारती चूहों का गजब कारनामा, आधी रात भागी-भागी बैंक पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला

  • हरदोई में मंगलवार देर रात चूहों ने आधी रात पुलिस बुला लिया। दरअसल शाहाबाद कस्बे में स्थित एक बैंक का सायरन का तार चूहों ने काट दिया। जिससे सायरन बजने लगा। सभी को लगा कि बैंक में चोर घुसे हैं इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 11 Sep 2024 10:10 AM
share Share

यूपी के हरदोई में चूहों की कारनामे ने पुलिस की नींद उड़ा दी। दरअसल शाहाबाद कस्बे में स्थइत एक बैंक में रात एक बजे अचानक इमरजेंसी सायरन बजने लगा। इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सभी को लगा कि बैंक में चोर घुस गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि काफी देर तक छानबीन के बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा। बाद में पता चला कि सायरन चोरों ने नहीं बल्कि शरारती चूहों ने बजा दिया था। तब जाकर सबने चैन की सांस ली।

ये मामाला शाहाबाद क्षेत्र के बस अड्डा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है। मंगलवार रात बैंक का सायरन अचानक बजने लगा। आसपास के लोगों ने जब आवाज सुनी तो उन्हें बैंक में चोर घुसने का अंदेशा हुआ और इसकी जानकारी पुलिस की। सूचना पर पुलिस भी भागी-भागी पहुंची और चारों तरफ से बैंक को घेर लिया। बैंक के गेट पर ताला बंद होने के कारण कैशियर को बुलाया गया। गेट खुलने के बाद पुलिस अंदर छानबीन में जुट गई। घंटे भर छानबीन के बाद भी कुछ मौके से कुछ हाथ नहीं लगा।

हालांकि बाद में पता चला कि चूहे ने इमरजेंसी सायरन का तार काट दिया था जिसकी वजह से सायरन बजना शुरू हो गया था। बैंक में किसी प्रकार की चोरी या अनहोनी की घटना न होने पर पुलिस और बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली और फिर अपने वहां से निकल गए। वहीं चूहे द्वारा सायरन बजाने का मामला स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें