Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWomen s Healthcare Facilities Lacking at MCH Wing After Sunset

सूर्य अस्त होते ही स्टाफ नर्स के हवाले हो जाता एमसीएच विंग

Pilibhit News - महिलाओं से संबंधित सभी मामलों को एमसीएच विंग में संचालित किया गया है, लेकिन सूर्यास्त के बाद सुविधाएं नहीं मिलती हैं। रात में चिकित्सक न होने के कारण प्रसव का मामला स्टाफ नर्स पर निर्भर रहता है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
सूर्य अस्त होते ही स्टाफ नर्स के हवाले हो जाता एमसीएच विंग

कहने को तो महिलाओं से संबंधित सभी मामले एमसीएच विंग में करा दिए गए है। लेकिन यहां सूर्य अस्त होने के बाद कुछ भी सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पाती है। रात में चिकित्सकों के न होने पर प्रसव का पूरा मामला स्टाफ नर्स के सहारे ही रह जाता है।ऐसे में कहीं न कहीं मनमानी भी देखी जा रही तो वसूली का मामला भी सामने आ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे। पिछले माह सीएमओ ने डॉ. आलोक कुमार ने ब्लॉक रोड स्थित नवनिर्मित एमसीएच विंग में महिलाओं से संबंधित पूरा मामला वहीं पर संचालित कर दिया था। वहां पर ही महिलाओं के प्रसव जांच और बीमारियों को लेकर काम किया जा रहा है।जिम्मेदारों की इस पहल के बाद भी महिलाएं को कोई खास सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं।सूर्यास्त होने के बाद ही पूरा अस्पताल स्टाफ नर्स के सहारे रह जाता है।हिंदुस्तान की ओर से बुधवार की रात 8:30 बजे जब पड़ताल गई तो महिला चिकित्सक के कक्ष बंद पाए गए।लेबर रूम में स्टाफ नर्स और आया ही मौजूद मिले। तीमारदार बाहर बैठे हुए अपनी रात को काट रहे थे।पानी वाले कक्ष में व्हीलचेयर रखी हुई थी और वहां पर ताला लगा हुआ था। ऐसे में माना जा सकता है कि एमसीएच विंग में महिलाओं की सुविधा को लेकर सभी दावे धरातल पर खोखले दिखाई पड़ रहे हैं।मामले को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी वहां पर लगी हुई है।रात के समय फोन जाने पर पहुंच जाते हैं। ऐसा कोई मामला है तो उसको दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें