Parent-Teacher Meeting Held at Tah Pota Primary School to Discuss Nipun Bharat Mission लू के प्रकोप पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsParent-Teacher Meeting Held at Tah Pota Primary School to Discuss Nipun Bharat Mission

लू के प्रकोप पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

Pilibhit News - मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों से सहयोग मांगा। बच्चों को विद्यालय में प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 18 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
लू के प्रकोप पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने अभिभावकों और संरक्षकों को निपुण भारत मिशन के संबंध में जानकारी दी। कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं को निपुण बनाए जाने के लिए अभिभावक और संरक्षकों से सहयोग मांगा। प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने 6 से 14 आयु वर्ग के विद्यालय न जाने वाले सभी बच्चों का समीप के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश कराए जाने की अपील की। साथ ही आधार विहीन विद्यार्थियों के आधार बनवाए जाने के लिए भी उन्हें जागरूक किया गया।

बैठक में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अंतर्गत बच्चों को घर पर निरंतर अभ्यास कार्य कराए जाने के लिए अभिभावकों एवं संरक्षकों को प्रेरित किया गया। साथ ही दीक्षा एवं रीड अलांग अप के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराए जाने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। बैठक में लू एवं तापघात के प्रकोप से होने वाले विभिन्न रोगों के लक्षण, ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या ना करें को बताया गया। अप्रैल माह में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए खुशविंदर, जय किशन, निर्मला, योगिता देवी, शकुंतला, प्रिया, आर्यन कुमार मौर्य, चंदा, झलक वर्मा, पल्लव मौर्य और चित्रा देवी आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। लू प्रकोप के संबंध में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में झलक वर्मा, आस्था शर्मा, आराध्या, सोनाक्षी देवी, धर्मेंद्र कुमार, साधना वर्मा, रेनू, सुहानी, अमन, आकाश, आर्यन कुमार मौर्य, कृष्णा, कौशल राज, झलक वर्मा, सोनाक्षी, ऋषभ तथा अतुल कुमार आदि को प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया। मनोज कुमार, गीता देवी, शोभाराम, हीरा कली, जागन लाल, मीरा देवी, पिंकी देवी, गोदावरी, गंगा देवी, भगवान देई, सुनीता देवी, रोशन लाल, धर्मावती, गुड्डी देवी, गीता देवी, राखी देवी तथा प्रेमवती सहित विभिन्न अभिभावक एवं संरक्षक और अंजना शुक्ला, ममता देवी, प्रगति धामी और प्राज्ञी अग्रवाल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।