Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतNew Bus Service from Pilibhit to Haldwani and Khatu Shyam Temple Soon

पीलीभीत से हल्द्धानी सेवा शुरू, जयपुर का परमिट मांगा

पीलीभीत से हल्द्धानी के लिए बस सेवा शुरू हुई। खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोडवेज ने जयपुर का परमिट मांगा। जल्द ही सेवा शुरू होगी। हल्द्धानी सेवा सफल हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 22 Aug 2024 11:38 AM
share Share

पीलीभीत। पीलीभीत से हल्द्धानी उत्तराखंड के लिए बस सेवा शुरू की गई है। साथ ही नए रूट के अंतर्गत जिले के भक्तों को पहाड़ों की यात्रा से इतर खाटू श्याम के दर्शन कराने की भी रोडवेज ने तैयारी कर ली है। जयपुर के लिए परमिट मांगा गया है। जल्द ही परमिट मिलने पर नए रूट पर सेवा शुरू कराने की तैयारी है। बीते दिनों हल्द्धानी से पीलीभीत की एक सेवा संचालित थी। इसके बाद यहां रोडवेज प्रबंधन ने निर्णय कर पीलीभीत से हल्द्धानी सेवा को शुरू कराने में विचार बनाया। इसे सुबह नौ बजे चालू कर दिया गया है। चोरगलिया होकर यह सेवा लोगों को सुविधा दे रहीं हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह सेवा काफी कामयाब हो जाएगी। इधर पूरनपुर से खाटू श्याम यानि जयपुर सीकर तक की सेवा संचालित करने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने रणनीति बनाई है। रोडवेज अधिकारियों ने इसके लिए जयपुर का परमिट मांग लिया है। ताकि सेवा को अतिशीघ्र संचालित किया जा सके। डिपो इंचार्ज प्रदीप वाजपेयी ने बताया कि हल्द्धानी की सेवा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। इसका बेहतर रिस्पांस भी है। अब खाटू श्याम तक यात्रा कराने के लिए जयपुर का परमिट मांगा गया है। इसका परमिट मिलने पर सेवा को सुचारू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें