Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतMissing Villager Found Dead in Sugarcane Field Allegations of Murder

लापता ग्रामीण का गन्ने के खेत में मिला शव,हत्या की आशंका

गांव के बाहर गन्ने के खेत में पांच दिन से लापता बुद्धसेन का शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बुद्धसेन एक सितंबर को जन्माष्टमी मेले देखने निकला था और वापस नहीं आया। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 6 Sep 2024 12:34 PM
share Share

पांच दिन से लापता चल रहे ग्रामीण का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्यानपुर निवासी 40 वर्षीय बुद्धसेन पुत्र सुखलाल एक सितंबर को घर से गांव में लगे जन्माष्टमी मेले को देखने जाने की बात कहकर निकला था। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। चार सितंबर को ग्रामीण के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार सुबह परिवार वाले खेतों की तरफ तलाश कर रहे थे। इस बीच गांव के बाहर स्थित एक गन्ने के खेत में लापता बुद्धसेन का शव मिला। शव क्षतविक्षत हालत में था। जिससे कई दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक अपनी ननिहाल में बचपन से रह रहा है। वह मूल रूप से भी बरखेड़ा का ही निवासी है। उसकी शादी भी हुई थी लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई थी। मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्प्ष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें