Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतInvestigation into Land Acquisition Irregularities in Bareilly-Pilibhit Highway Project

भूमि अधिग्रहण : बरेली से स्टाफ लौटा पर रिकॉर्ड नहीं

बरेली-पीलीभीत हाइवे परियोजना के भूमि अधिग्रहण में घपले की जांच के लिए पीलीभीत एसएलओ कार्यालय के स्टाफ को बरेली बुलाया गया था। जांच पूरी होने के बाद स्टाफ लौट आया है, लेकिन रिकॉर्ड अभी भी बरेली में है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 17 Sep 2024 08:31 PM
share Share

बरेली पीलीभीत सितारगंज के बीच प्रस्तावित हाइवे की भूमि अधिग्रहण मामले में पिछले दिनों सामने आए घपलेबाजी को जांचने के लिए पीलीभीत एसएलओ कार्यालय से रिकॉर्ड और स्टाफ को बरेली बुला लिया गया था। एडिशनल कमिश्नर की टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद स्टाफ कार्यालय लौट आया है। पर अभी रिकॉर्ड बरेली में ही हैं। पिछले दिनों जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों की जमीनों को कम दामों पर खरीद कर स्ट्रक्चर बनाने और उनका सत्यापन कर अधिक वैल्यू लगवोन के मामले सामने आए थे। इस पर बरेली में दो जांच टीमों ने जांच की थी। एक डीएम की जांच ने और दूसरी कमिश्नर की टीम ने पूरे मामले को बारीकी से परखा। इसमें गड़बड़ी सामने आई और कई लोगों की जवाबदेही तय करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। अब चूंकि जांच बरेली स्तर पर पूरी हो गई है तो अब पीलीभीत एसएलओ कार्यालय का स्टाफ विपिन पांडेय, शोभित कुमार व अनुज को रिलीव कर दिया गया। स्टाफ के पहुंचने के बाद अभी रिकार्ड नहीं आया है। इससे आगामी भूमि मुआवजा प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजी फाइलें और प्रक्रिया रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिकॉर्ड आएगा और आगामी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। इससे जमीन अधिग्रहण के मामले में जिन किसानों का मुआवजा आदि रुका हुआ है या किन्हीं कारण से प्रक्रिया में है। इस पर सत्यापन कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी विजय वर्धन तोमर ने बताया कि स्टाफ आ गया है। जल्द ही रिकॉर्ड भी रिसीव हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें