Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतHindu Mahasabha Demands Action Against Abandoning Cows on Roads

अखिल भारत हिंदू महासभा ने गोवंश छोड़ने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बीसलपुर में सड़कों पर गायें छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 07:36 PM
share Share

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सड़कों पर गाय छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। बीसलपुर तहसील परिसर में अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम नागेंद्र पांडे को ज्ञापन देकर कहा कि बीसलपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने गोवंशों को पाल रखा है और उन गोवंशों के लिए सरकार के माध्यम से सहयोग धनराशि भी प्राप्त कर रहे हैं। उन गायों के कानों में टैग लगा हुआ है। टैग उन गायों के ही लगा हो सकता है जिनकी सरकारी सहायता प्राप्त हुई हो। या वह किसी गौशाला की हों। इन्हीं गोवंशों के कारण राह चलते लोगों के साथ सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं। इन हादसों में लोगों के परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर खत्म हो जाते हैं। साथ ही साथ गोवंश के बीच चोटिल हो जाते हैं। वहीं सरकार गोवंश को लेकर इतना अनुदान और सेवा भाव में लगी हुई है। सरकार गोवंश को लेकर जागरूक है वहीं गोवंश को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त है। जिलाधिकारी भी आए दिन गौशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और कोई भी कमी मिलने पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में महंत अवनीश रतन, उमेश कुमार वर्मा, अभिषेक गंगवार, बृजेश वर्मा, विशाल भोजवाल, सर्वेश कुमार, हेमराज, हरीश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें