Fraud Case Man Alleges Couple Scammed 4 1 Lakhs for UK Visa इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 4.10 लाख ठगने का आरोप, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraud Case Man Alleges Couple Scammed 4 1 Lakhs for UK Visa

इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 4.10 लाख ठगने का आरोप

Pilibhit News - माधोटांडा थाना के गांव मथना जप्ती निवासी हंसपाल सिंह ने आईलेट संचालक दंपति पर इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर 4.10 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। हंसपाल ने आरोप लगाया कि दंपति ने पैसे लेकर वीजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 4.10 लाख ठगने का आरोप

माधोटांडा थाना के गांव मथना जप्ती निवासी हंसपाल सिंह ने आईलेट संचालक दंपति पर इंग्लैंड का वीजा दिलाने के नाम पर 4.10 लाख रुपयों की ठगी करने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि पूरनपुर नगर में आईलेट का संचालन वाले दंपति ने उसे इंग्लैंड का वीजा दिलाने का झांसा देकर 4.10 लाख रुपये ठग लिए। डेढ़ लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराए और 2.60 लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद भी उसे वीजा नहीं दिया गया। रुपये वापस मांगने पर टाल-मटोल करने लगे। विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी के मामलों की जनसुनवाई के लिए पूर्व में पूरनपुर कोतवाली में शिविर लगाया गया था।

शिविर में शिकायत करने की बात पर आरोपी दंपति ने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से उसे यह आश्वासन दिलाया कि पखवाड़ा भर के अंदर रुपये वापस करा दिए जाएंगे। आरोप है कि इसके बाद फिर आरोपी दंपति ने रुपये वापस करने को लेकर टाल-मटोल शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।