सौ क्विंटल से अधिक उपज वाले किसानों को चिन्हिकरण शुरू
Pilibhit News - किसानों को 100 क्विंटल से अधिक गेहूं होने पर अब पंजीकरण के सत्यापन की प्रक्रिया में नहीं फंसना होगा। शासन ने बड़े गेहूं किसानों का चिन्हिकरण शुरू कर दिया है। इससे क्रय केंद्रों पर किसानों की उपस्थिति...

सौ क्विंटल से अधिक गेहूं होने पर किसानों को अब पंजीकरण को लेकर सत्यापन प्रक्रिया के झंझट में नहीं फंसना होगा। शासन ने जारी हुए आदेशों के क्रम में बड़े गेहूं के किसानों का चिन्हिकरण कार्य को शुरू किया गया है। ताकि क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक किसान पहुंच सके। अभी तक इससे अधिक उपज वाले किसानों का अपर जिलाधिकारी के यहां सत्यापन होता था। गेहूं क्रय नीति के अनुसार सौ क्विंटल तक सीमा सत्यापन से मुक्त है। फिर भी 100 क्विंटल से ऊपर पंजीकृत कृषक के सत्यापन में विभिन्न कारणों से देरी हो रही थी। इसके चलते किसान अपना गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं ला पा रहे थे। ऐसे में कृषकों को सीधे गेहूं क्रय में आ रही असुविधा को लेकर 100 क्विंटल से ऊपर की भी सभी मात्रा को सत्यापन से मुक्त कर दिया गया है। सत्यापन से मुक्त होने से अब संभावना हैकि क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं अधिक आ सकेगा। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि सत्यापन को लेकर हो रहे विलंब की परेशानियां दूर होंगी। सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बड़े किसानों को चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।