टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन का इंजन फेल, परेशानी
पूर्णागिरि जनशताब्दी के इंजन से पीलीभीत लाई गई ट्रेनटनकपुर-पीलीभीत ट्रेन का इंजन फेल, परेशानीटनकपुर-पीलीभीत ट्रेन का इंजन फेल, परेशानीटनकपुर-पीलीभीत...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
टनकपुर से पीलीभीत आ रही एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पूर्णागिरि जन शताब्दी के इंजन से एक्सप्रेस ट्रेन को पीलीभीत स्टेशन तक लाया गया। इसके बाद डेढ़ घंटे विलंब से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को टनकपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इज्जतनगर मंडल के टनकपुर स्टेशन से ट्रेन संख्या 05342 पीलीभीत के लिए दोपहर 12:50 मिनट पर रवाना होती है। यह ट्रेन बनबसा एक बजे, चकरपुर 1:12 बजे, खटीमा 1:17 बजे, मझोला पकड़िया 1:38 बजे, न्यूरिया हुसैनपुर 1:49 बजे और पीलीभीत 2:40 बजे पहुंचती है। इसी ट्रेन का नंबर बदलकर ट्रेन संख्या 05340 को पीलीभीत से 3:5 बजे बरेली सिटी के लिए रवाना किया जाता है। शुक्रवार को टनकपुर से पीलीभीत के लिए एक्सप्रेस ट्रेन तय समय पर रवाना हुई, जिसका न्यूरिया के पास इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने की सूचना कंट्रोल को दी गई। आनन फानन में स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन को तुरंत निकाल कर एक्सप्रेस ट्रेन लेने के लिए भेज दिया गया। एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन बजकर 41 मिनट पर पहुंची। इसके बाद ट्रेन से इंजन निकाल कर पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस में जोड़ा गया। यह ट्रेन स्टेशन से चार बजकर 14 मिनट पर टनकपुर के लिए रवाना कर दी गई। इस तरह डेढ़ घंटा जन शताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही। बरेली सिटी से दूसरा इंजन आने पर पैसेंजर ट्रेन को साढ़े चार बजे के बाद रवाना किया गया। इंजन फेल होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।