Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतDM Sanjay Kumar Singh Inspects Cattle Protection Centers in Naurpur and Jagdishpur

वृहद गो संरक्षण केन्द्र नूरपुर एवं अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

डीएम संजय कुमार सिंह ने नूरपुर और जगदीशपुर में गो संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रित गौवंशों के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। नूरपुर में 325 और जगदीशपुर में 68 गौवंश आश्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 5 Sep 2024 07:52 PM
share Share

डीएम संजय कुमार सिंह ने विकास खंड ललौरीखेड़ा क्षेत्रांतर्गत वृहद गो संरक्षण केंद्र नूरपुर एवं अस्थाई गोशाला जगदीशपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निराश्रित गौवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला नूरपुर में 325 एवं अस्थाई गोशाला जगदीशपुर में 68 निराश्रित गोवंशों को आश्रित किया गया है। डीएम ने गोवंशों की नियमित देखरेख के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टैगिंग के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित गोवंशों की देखभाल की जा रही है। निरीक्षण के नूरपुर गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें