दो लोगों की मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट
Pilibhit News - बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव जरगवां निवासी लोकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 मार्च को बस दुर्घटना में उसके भाई सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। राजवीर की इलाज के दौरान दिल्ली में मृत्यु हुई।...

बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव जरगवां निवासी लोकेश कुमार ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 31 मार्च को रात करीब 11 बजे उसका भाई सुधीर कुमार,राजवीर व रविशंकर अपने अन्य साथियों के साथ बस से मां पूर्णागिरी के दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बस टनकपुर हाईवे पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के शक्तिमान नर्सरी एडवारा गांव की पुलिया के नजदीक पहुंची। तभी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस को गलत ढंग से चलाना शुरू कर दिया। जिससे बस में बैठे भाई सुधीर,राजवीर और रविशंकर बस के नीचे गिर गए। भाई सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल राजवीर की उपचार के दौरान दिल्ली की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। रवि कुमार का अभी भी उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर निजी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।