Bus Accident in Bulandshahr Two Brothers Dead Driver Charged दो लोगों की मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBus Accident in Bulandshahr Two Brothers Dead Driver Charged

दो लोगों की मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट

Pilibhit News - बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव जरगवां निवासी लोकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 मार्च को बस दुर्घटना में उसके भाई सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। राजवीर की इलाज के दौरान दिल्ली में मृत्यु हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
दो लोगों की मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट

बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव जरगवां निवासी लोकेश कुमार ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 31 मार्च को रात करीब 11 बजे उसका भाई सुधीर कुमार,राजवीर व रविशंकर अपने अन्य साथियों के साथ बस से मां पूर्णागिरी के दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बस टनकपुर हाईवे पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के शक्तिमान नर्सरी एडवारा गांव की पुलिया के नजदीक पहुंची। तभी बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस को गलत ढंग से चलाना शुरू कर दिया। जिससे बस में बैठे भाई सुधीर,राजवीर और रविशंकर बस के नीचे गिर गए। भाई सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल राजवीर की उपचार के दौरान दिल्ली की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। रवि कुमार का अभी भी उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर निजी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।