Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Inspect Security Measures at State and Union Banks in Ghazipur

बैंकों में पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

Ghazipur News - गाजीपुर में कोतवाली पुलिस ने भारतीय स्टेट और यूनियन बैंक में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और सुरक्षा गार्डों की स्थिति की परख की। बैंक उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 15 April 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
बैंकों में पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

गाजीपुर (जमानियां)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को भारतीय स्टेट व यूनियन बैंक में सुरक्षा व्यवस्था परखी। बैंक के अंदर और बाहर खड़े लोगों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बैंकों में सीसीटीवी कैमरा, अलार्म, सुरक्षा गार्ड और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की। अलार्म, सायरन बजने की स्थिति को परखा। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान बैंक उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान आम जनता को धोखाधड़ी,जालसाजी और ठगी से बचने के लिए जागरूक किया गया। सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने और संदिग्ध युवकों के दिखने पर पुलिस को सूचना देने को कहा गया। कोतवाल ने बताया कि बैंक चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं। उनकी रिकॉर्डिंग ठीक से हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें