Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतAwareness Campaign on Cleanliness at Ram Lubhai Sahni Government Women s College Pilibhit

स्वच्छता रखने की छात्राओं को शपथ दिलाई गई

राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, पीलीभीत में स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनिल कुमार मैनी ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताया और पॉलिथीन का उपयोग न करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 07:35 PM
share Share

राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत में शासन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बरखा के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें समूह के सदस्य अनिल कुमार मैनी ने छात्राओं को स्वच्छता अभियान की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेष रूप से पॉलिथीन के प्रयोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने की शपथ दिलाई। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आप जिस दिन अपनी एक आदत बना लेंगे। उसी दिन हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर पाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास अपने कार्यालय में विद्यालय एवं महाविद्यालय में स्वयं सफाई करके समाज को एक संदेश देना चाहिए कि स्वच्छता केवल एक शासकीय कार्य या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। परंतु हम सब को इसमें सहभागी बनना होगा। लक्ष्मीकांत शर्मा ने गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करने के लिए महाविद्यालय को आठ डस्टबिन भी अपनी संस्था द्वारा प्रदान किये और स्वच्छता अभियान पर आधारित प्रश्नोत्तरी में जिन छात्राओं ने सही जवाब दिये। उन्हें प्रमाण पत्र देकर कर पुरस्कृत किया। छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों को कपड़े से बने हुए थैले वितरित करे एवं उनसे यह संकल्प लिया कि अब पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है। कार्यक्रम में डॉ. फजलुर रहमान वाणिज्य विभाग, डॉ. सचिन गिहार रसायन विज्ञान विभाग एवं डॉ. अंबा प्रसाद भौतिक विज्ञान विभाग सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य स्मिता जैन ने अपने संबोधन में छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में सफाई रखने की शपथ दिलाई एवं इस स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें