भाजपा ने चीनी मिल सहकारी संघ के डायरेक्टर पद अटल को प्रत्याशी बनाया
Pilibhit News - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पीलीभीत के बिलसंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल को उप्र चीनी मिल संघ के डायरेक्टर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। अटल सिंह ने लखनऊ में नामांकन...

उप्र चीनी मिल संघ के डायरेक्टर पद के लिये पीलीभीत के बिलसंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने प्रत्याशी घोषित किया है। प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने प्रदेश के अवध, पश्चिम, गोरखपुर, कानपुर व ब्रज क्षेत्र पीलीभीत से अटल सिंह जायसवाल, बरेली से नत्थूलाल मौर्या समेत 14 प्रत्याशी घोषित किये हैं। सोमवार को अटल सिंह ने सहकारी चीनी मिल्स संघ के लखनऊ दफ्तर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेकर नामांकन दाखिल किया। प्रदेश अध्यक्ष ने घोषित प्रत्याशियों से बातचीत कर चुनाव को लेकर रणनीति तय की।
पूर्व चेयरमैन को प्रत्याशी बनाये जाने पर विधायक विवेक वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूर्वमंत्री रामसरन वर्मा, जिपंस. नरेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र गंगवार, विक्रम जायसवाल, अवनीश जायसवाल, विक्रम गंगवार, रामाधार मिश्रा समेत तमाम लोगों बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।