Alert Issued in Pilibhit Tiger Reserve After H5 Virus Confirmed in Tiger पीटीआर से लेकर समाजिक वानिकी तक निगरानी आदेश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAlert Issued in Pilibhit Tiger Reserve After H5 Virus Confirmed in Tiger

पीटीआर से लेकर समाजिक वानिकी तक निगरानी आदेश

Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एच 5 वायरस की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर के प्राणि उद्यान में मृत बाघिन से जुड़े मामले के बाद सभी जल स्रोतों के आसपास निगरानी की जा रही है। पक्षियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 15 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
पीटीआर से लेकर समाजिक वानिकी तक निगरानी आदेश

पीलीभीत। गोरखपुर के प्राणि उद्यान में मृत बाघिन के शरीर में एच 5 की पुष्टि होने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट के बाद निगरानी आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां शारदा सागर डैम समेत सभी जल स्त्रोत के आसपास निगरानी टीमों को सक्रिय कर नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। ताकि बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी लक्षणों को तुंरत ट्रेस कर एहतियाती कदम उठाए जा सकें। दरअसल पिछले दिनों पड़ोसी जिले मैलानी से पकड़ी गई बाघिन को गोरखपुर के प्राणि उद्यान में भेजा गया था। वहां उसकी मौत हो गई और उसके सैंपल को एनआईएचएसएडी भोपाल भेजा गया था।

भोपाल से आई रिपोर्ट में बताया गया कि बाघिन में एच 5 वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद खलबली मच गई। इसके बाद प्राणि उद्यानों को बंद कर अलर्ट के आदेश जारी किए गए। निर्देशों के क्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी सतर्कता आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि जंगल नहीं नहीं अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी कहीं कोई पक्षी या अन्य वन्यजीव की संदिग्ध मौत होती है तो उसका पोस्टमार्टम आवश्य कराया जाए। निर्देशों के क्रम में पीटीआर और सामाजिक वानिकी में भी निर्देश जारी कर वन कर्मियों व रेंजरों को बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।