Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़People government should not make Maha Kumbh sporting event Akhilesh yadav after taking dip in Sangam

महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं सरकार में बैठे लोग, संगम में डुबकी लगाने के बाद बोले अखिलेश

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, मुझे परंपरा के अनुसार संगम में 11 डुबकी लगाने का अवसर मिला है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 26 Jan 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं सरकार में बैठे लोग, संगम में डुबकी लगाने के बाद बोले अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, मुझे परंपरा के अनुसार संगम में 11 डुबकी लगाने का अवसर मिला है। यह महाकुंभ 144 साल बाद देखने को मिल रहा है। महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए। आज हम संकल्प लेते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सद्भावना बनी रहे और सभी लोग सहिष्णुता के साथ आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा, लोग अपनी निजी आस्था लेकर यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाईं।

विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई-वह दिन एक उत्सव था। मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं, ऐसा प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो। बतादें कि मकर संक्रांति के अवसर पर यादव ने हरिद्वार में गंगा नदी में डुबकी लगाई थी। उस दौरान प्रयागराज जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि वह हमेशा धार्मिक समागम में जाते रहे हैं। कुछ लोग पुण्य पाने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं, कुछ लोग दान देने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं। हम पुण्य और दान दोनों के लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:हरिद्वार के बाद प्रयागराज में भी डुबकी, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान

महाकुंभ की आलोचना करने पर सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला था हमला

सपा प्रमुख द्वारा महाकुंभ की आलोचना करने पर सीएम योगी ने अखिलेश पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था, यूपी के पूर्व सीएम भारत के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज समाजवादियों को संपत्ति की अधिक चिंता है। जब पूरा देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की प्रशंसा कर रही थी, तब यूपी के पूर्व सीएम (अखिलेश यादव) हर दिन महाकुंभ की आलोचना कर रहे थे और भारत के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:यूपी का बंटवारा होना चाहिए या नहीं? सामने आया CM योगी का स्‍टैंड

महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग पर अखिलेश ने की थी सरकार की आलोचन

अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ में कैबिनेट बैठक आयोजित करने के लिए योगी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, कुंभ या प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां राजनीति या राजनीतिक निर्णय लिए जाने चाहिए। कुंभ में कैबिनेट की बैठक आयोजित करना राजनीतिक है। हममें से कई (समाजवादी पार्टी के लोग) पवित्र स्नान करने गए होंगे, लेकिन उन्होंने न तो तस्वीर पोस्ट की और न ही किसी को बताया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें