Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after haridwar dip in prayagraj also akhilesh yadav will take bath in mahakumbh today

हरिद्वार के बाद प्रयागराज में भी लगाई डुबकी, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्‍नान

  • अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे। इसके बाद संगम तट पर पवित्र स्‍नान किया। वह सपा के शिविर में भी जा सकते हैं। सपा अध्‍यक्ष कई संत महात्‍माओं के पंडाल में भी जा सकते हैं। इसके पहले 23 जनवरी को अखिलेश के महाकुंभ जाने की योजना थी लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम टल गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार के बाद प्रयागराज में भी लगाई डुबकी, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्‍नान

Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025 : समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव हरिद्वार के बाद अब प्रयागराज पहुंचे। गणतंत्र दिवस के दिन जहां संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे थे। संगम तट पर पहुंचकर सपा प्रमुख ने पवित्र स्नान किया। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव स्नान करने के बाद समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जा सकते हैं। इसके अलावा वह कई संत महात्‍माओं के पंडाल में भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके पहले 23 जनवरी को अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने की योजना थी लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम टल गया था। लेकिन रविवार को महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने सभी हैरत में डाल दिया।

कई दिनों से थी चर्चा

सपा मुखिया अखिलेश यादव के महाकुंभ में जाने और संगम स्‍नान करने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी। रविवार को गणतंत्र दिवस के दिन सुबह-सुबह सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी आई। हालांकि अखिलेश यादव के साथ कौन-कौन संगम में पहुंचा है बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। समाजवादी पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के प्रयागराज कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं।

मकर संक्राति पर हरिद्वार में किया था गंगा स्‍नान

बता दें कि अखिलेश यादव ने इसके पहले मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्‍नान किया था। वह वहां निजी दौरे पर गए थे। दौरे के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर अपनी तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा था- 'मकर संक्रांति के पावन र्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।'

महाकुंभ की व्‍यवस्‍था पर सरकार को घेरते रहे हैं अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ में सरकार की ओर से की गई व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उधर, भाजपा भी महाकुंभ में जाने को लेकर उन्‍हें घेरती रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें