Construction Halted on GT Road Underpass in Sherghati Amid Heavy Security शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास निर्माण पर फिर लगी रोक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction Halted on GT Road Underpass in Sherghati Amid Heavy Security

शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास निर्माण पर फिर लगी रोक

शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास निर्माण का काम सुरक्षा तामझाम के बावजूद रुक गया है। कंक्रीट के काम में रोक लगाने की वजह से फ्लाइओवर का निर्माण भी ठप हो गया है। लोग पुराने अंडरपास को बंद होने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 28 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास निर्माण पर फिर लगी रोक

तगड़े सुरक्षा तामझाम के साथ शेरघाटी में इसी हफ्ते शुरू किए गए जीटी रोड के अंडरपास निर्माण के काम में फिर रूकावट आ गई है। अंडरपास निर्माण के लिए स्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में किए गए ले-आउट के बावजूद कंक्रीट के काम में रोक लगा दी गई है। निर्माण कार्य में गतिरोध की वजह से फ्लाइओवर के निर्माण का काम भी बंद है। एनएचएआई से जुड़े एक क्षेत्रीय अधिकारी ने अपनी पहचान स्पष्ट नहीं किए जाने के अनुरोध के साथ बताया कि रोक प्रोजेक्ट डाइरेक्टर (पीडी) के स्तर से लगाइ गई है। इस बीच पूर्व से बने अंडरपास को बंद किए जाने के लिए भरी गई मिट्टी को लांघकर लोग सड़क के इसपार से उसपार जा रहे हैं। यह अंडरपास चेरकी रोड को शहर के गोलाबाजार रोड से जोड़ता है। इस आवाजाही में महिलाओं, बच्चों और वृद्ध नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पाठक अवगत हैं कि जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना के तहत शेरघाटी में सड़क चौड़ीकरण के साथ एक अतिरिक्त फ्लाइओवर के निर्माण के साथ मोरहर नदी में अतिरिक्त पुल बनाने का काम भी चल रहा है। फ्लाइओवर और पुल के बीच बन रही एलेवेटेड सड़क के नीचे अंडरपास रहने या नहीं रहने के सवाल पर शहर में दो अलग-अलग गुट सक्रिय है। इसके साथ वाली दूसरी समानांतर सड़क में पहले से अंडरपास बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।