Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईVandalism at Shiva Lingam and Shani Dev Shrine in Village Police Report Filed

मंदिर में तोड़फोड़ पर दर्ज की रिपोर्ट

गांव के बाहर बने शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ मंदिर में तोड़फोड़ पर दर्ज की रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 30 Aug 2024 10:54 PM
share Share

गांव के बाहर बने शिवलिंग व शनिदेव के स्थान पर अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत करा दी है। जालौन के हथेरी में चबूतरे पर शिवलिंग की स्थापना की गई। साथ ही में शनिदेव की भी प्रतिमा स्थापित है। गुरूवार की सुबह इस जगह पर जब ग्रामीण पहुंचे तो किसी अराजक तत्व ने शनिदेव की प्रतिमा व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां पत्थर पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने गांव में जाकर मामले की जानकारी ली थी। बाद में प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने देवस्थान की मरम्मत कराई है। जिसके बाद से गांव में शांति का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें