VIDEO: इसका तो मैं कत्ल कर दूंगा...फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने बच्चे को दी तालिबानी सज़ा
बरेली में फूल तोड़ने पर एक नर्सरी मालिक ने मासूम बच्चे को बल्ली से बांधकर चप्पल से पीटा। इस दौरान कई लोगों ने बच्चे को माफ करके छोड़ने को कहा लेकिन नर्सरी मालिक का दिल नहीं पसीजा। यहां तक कि उसने कहा कि कत्ल करने की भी धमकी दी।

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां फूल तोड़ने पर एक नर्सरी मालिक ने मासूम बच्चे को बल्ली से बांधकर चप्पल से पीटा। इस दौरान कई लोगों ने बच्चे को माफ करके छोड़ने को कहा लेकिन नर्सरी मालिक का दिल नहीं पसीजा। यहां तक कि उसने कहा कि कत्ल करने की भी धमकी दी। बच्चे का पिता ने भी छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन वह एक न सुनी। आखिर में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये मामला कैंट के कांधरपुर का है। पिंटू ने बताया कि उसका मासूम बेटा आदर्श खेलते हुए नर्सरी मालिक रोहित टंडन के बगीचे में पहुंचा गया। जहां उसने गुलाब का फूल तोड़ लिया। ये करता रोहित ने देख लिया। फिर उसे बल्ली बांधकर पीटने लगा। सूचना मिलने पर पिंटू भी मौके पर पहुंचा और बच्चे को छोड़ देने की गुहार लगाई। लेकिन वह किसी भी सूरत में तैयार नहीं हुआ। राहगीरों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया।
काफी प्रयास के बाद भी नर्सरी मालिक ने जब आदर्श को नहीं छोड़ा तो पिंटू ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। मौके पर जब कैंट पुलिस पहुंची तब जाकर नर्सरी मालिक बैकफुट पर आया और आदर्श को छोड़ा। कैंट थाने में पिंटू ने तहरीर देकर नर्सरी मालिक रोहित टंडन और उसके बेटे पर बच्चे को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कैंट थाने में आरोपी नर्सरी मालिक और उसके बेटे के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कर रही है।
नर्सरी मालिक सजा देने की जिद पर था
पिंटू ने बताया कि नर्सरी मालिक रोहित टंडन उसके बेटे को चप्पल से पीट रहा था। उसकी काफी देर से पिटाई कर रहा था। उसने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो नर्सरी मालिक उस पर भी भड़क गया। उसने आरोप लगाया कि आदर्श ने उसकी नर्सरी से गुलाब का फूल तोड़ा है। उसने खुद फूल तोड़ते उसे पकड़ा है और सजा देने के लिए हाथ-पैर बांध दिया है।