Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IIT Kanpur girl student sent a letter to DGP demanding suspension of ACP Mohsin Khan

ऐसी व्यवस्था से न्याय की उम्मीद कर रही हूं जिसने...IIT छात्रा ने की ACP मोहसिन खान को सस्पेंड करने की मांग

यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन सबके बीच आईआईटी पीएचडी छात्रा ने डीजीपी को मेल भेजकर मोहसिन के निलंबन की मांग कर दी। साथ ही उनसे ये भी कहा कि वह व्यवस्था से न्याय की उम्मीद कर रही है जिसने अब तक उसे सिर्फ निराश किया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरThu, 6 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
ऐसी व्यवस्था से न्याय की उम्मीद कर रही हूं जिसने...IIT छात्रा ने की ACP मोहसिन खान को सस्पेंड करने की मांग

हाईकोर्ट में जैसे-जैसे मुकदमे की सुनवाई की तारीख नजदीक आ रही है, यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन सबके बीच आईआईटी पीएचडी छात्रा ने डीजीपी को मेल भेजकर मोहसिन के निलंबन की मांग कर दी। डीजीपी को भेजे मेल में छात्रा ने कहा कि 12 दिसंबर 2024 को कलक्टरगंज के पूर्व एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद उन्हें डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया लेकिन अन्य कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मोहिसन ने हाईकोर्ट से चार्जशीट के खिलाफ स्टे प्राप्त कर लिया। ऐसे में पुलिस साक्ष्य होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। एक पुलिस अधिकारी होने के नाते शादीशुदा होने के बावजूद पूर्व एसीपी अवैध संबंध में लिप्त रहे जो नैतिक कदाचार का मामला है। उस पर कार्रवाई न होने से जाहिर है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुकदमे को प्रभावित करने का प्रयास करेगा। छात्रा ने डीजीपी से मांग की है कि मोहसिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। छात्रा ने बताया कि हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वह अपना काउंटर दाखिल कर चुकी है। पुलिस की ओर से भी जवाब लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:वकील को घर में नजरबंद करने पर हाईकोर्ट नाराज, पुलिस कमिश्नर से किया जवाब तलब
ये भी पढ़ें:हाथरस भगदड़: न्यायिक जांच आयोग ने 1680 पन्नों की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी

20 मार्च को हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

छात्रा ने मेल में लिखा कि जब पुलिस ने कार्रवाई तेज की तो मोहसिन ने 19 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। इस मामले में अब 20 मार्च को सुनवाई होनी है। छात्रा ने लिखा कि अब तक जो साक्ष्य उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कोर्ट में प्रस्तुत किए हैं, वह साफ तौर पर मोहसिन के दोषी होने की ओर इशारा कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें अब तक कहीं से कोई राहत नहीं मिली। दर्द बयां करते हुए लिखा कि वह ऐसी व्यवस्था से न्याय की उम्मीद कर रही है जिसने अब तक उसे सिर्फ निराश किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें