Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PAC Constable was going to marry for second time first wife reached the wedding venue

चोरी-चुपके दूसरी शादी रचाने जा रहा था सिपाही, मंडप में पहुंच गई पहली बीवी, फिर...

बस्ती में पीएसी के एक सिपाही दूसरी शादी करने जा रहा था। जानकारी मिलने पर पहली पत्नी मौके पर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। इस पर सिपाही और उसके करीबियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 5 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
चोरी-चुपके दूसरी शादी रचाने जा रहा था सिपाही, मंडप में पहुंच गई पहली बीवी, फिर...

यूपी के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छावनी थाने की पुलिस ने दूसरी शादी रचा रहे गोंडा के पीएसी के एक सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह छावनी क्षेत्र के एक गांव में दूसरी शादी कर रहा था। जानकारी होने पर उसकी पहली पत्नी ने पहुंचकर विरोध जताया। सिपाही व उसके करीबियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

देवरिया जिला की रहने वाली युवती की शादी 16 दिसंबर 2020 को गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित दुर्जपनपुर निवासी जय चौहान के साथ हुई थी। जय चौहान सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही ट्रेनर के पद पर तैनात है। युवती ने पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि उसका अपने पति से देवरिया न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। धारा 12 में न्यायालय के आदेशानुसार वह अपने पति जय चौहान के घर पर निवास कर रही है।

उसने आरोप लगाया कि उसका पति जय चौहान दो मार्च को बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित रूपगढ़ गांव में चोरी-चुपके पिंकी चौहान से दूसरी शादी कर रहा था। प्रशासन के साथ वह शादी रोकवाने पहुंची तो उसके पति व अन्य लोगों ने अपशब्द कहे। जान से मारने की धमकी दी। छावनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जय चौहान के अलावा पिंकी चौहान, अशोक चौहान, पूनम देवी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:बेटी ने आशिक के साथ मिलकर रची साजिश, कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या
ये भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग, धोखा और मौत! गर्लफ्रेंड के प्यार में युवक ने पीया जहर फिर काट ली नस

फोन नहीं उठाने पर किशोरी ने दी जान, प्रेमी भी फांसी पर झूला

उधर, मुरादाबाद के मझोला के लाइनपार इलाके में प्रेमी के फोन नहीं उठाने से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत की जानकारी पर प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। डेढ़ घंटे के अंतराल में प्रेमी और प्रेमिका की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइंस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। बताया जाता है कि प्रेमी युगल के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें