Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़no transfer or adjustment for 8 years these senior primary school teachers are demanding

आठ साल से तबादला न समायोजन, परेशान हैं प्राइमरी के ये सीनियर टीचर

  • जो शिक्षक ग्रामीण ब्लॉक में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ा नहीं मिलता। इस वजह से अधिकांश शिक्षक 10 से 15 साल से सुदूर ब्लॉकों में कार्य करने को विवश हैं। अब एक बार फिर से शिक्षकों ने जिले में ओपन ट्रांसफर और समायोजन की मांग उठाई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजMon, 17 March 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
आठ साल से तबादला न समायोजन, परेशान हैं प्राइमरी के ये सीनियर टीचर

Primary School Teacher: प्रयागराज के अंदर आठ साल से ओपन ट्रांसफर और समायोजन न होने से परिषदीय शिक्षकों में असंतोष पनप रहा है। शिक्षकों का पद जिला कैडर होने के बावजूद जिले के अंदर और बाहर पारस्परिक तबादले तो धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन सालों से सुदूर ब्लॉक में फंसे शिक्षकों को कोई पूछने वाला नहीं है। 2017 से अब तक चार बार हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण के चलते दूसरे जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिला मुख्यालय के अपेक्षाकृत करीब विद्यालय आवंटित कर दिए गए। जिले के अंदर पहले से सेवारत वरिष्ठ शिक्षक तबादले के लिए तरस रहे हैं।

छह मार्च को अंतर जनपदीय पारस्परिक और 12 मार्च को अंत: जनपदीय पारस्परिक तबादले होने के बाद एक बार फिर से शिक्षकों ने जिले में ओपन ट्रांसफर और समायोजन की मांग उठाई है। शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर ओपन ट्रांसफर और समायोजन का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, भड़की भीड़ ने की तोड़फोड़

शिक्षक जंग बहादुर, अरविंद कुमार, रवि आनंद, लालमति आदि का कहना है कि जो शिक्षक ग्रामीण ब्लॉक में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ा नहीं मिलता। इसके चलते अधिकांश शिक्षक 10 से 15 साल से सुदूर ब्लॉकों में कार्य करने को विवश हैं।

ये भी पढ़ें:संभल CO अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब SP का आया बयान

जिले के अंदर और बाहर तबादले के नियम अलग

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले में नियम अलग-अलग हैं। जिले के अंदर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से पारस्परिक तबादला नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर एक से दूसरे जिले में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है यानि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से जोड़ा बनाकर पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ ले सकते हैं। अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे, जबकि जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दो से 11 अप्रैल तक प्रस्तावित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।