यूपी के 12 हजार कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, इन लोगों का बढ़ाया गया मानदेय
यूपी रोडवेज के प्रधान प्रबंधक कार्मिक ने संविदा चालकों और परिचालकों के लिए खुशखबरी है। इनका मानदेय 9 और 7 फीसदी बढ़ाने का निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिया। अब संविदा चालकों को 2.06 रुपये तो परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किमी के हिसाब से मानदेय मिलेगा।
यूपी रोडवेज के प्रधान प्रबंधक कार्मिक ने संविदा चालकों और परिचालकों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने इन्हें नए साल का तोहफा देते हुए मानदेय 9 और 7 फीसदी बढ़ाने का निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिया। अब संविदा चालकों को 2.06 रुपये तो परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किमी के हिसाब से मानदेय मिलेगा। यूपी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुरील और यूपी रोडवेज इंपलाइज यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवम त्रिपाठी ने प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि महाकुंभ में अपनी सेवाएं दे रहे संविदा चालक और परिचालकों को यह तोहफा मिला है।
यूपी रोडवेज के चालको और परिचालकों के मानदेय बढ़ने से कर्मचारियों को राहत मिली है। अब संविदा चालकों को 2.06 रुपये और परिचालकों को 2.02 रुपये प्रति किमी के हिसाब से सैलरी मिलेगी। कानपुर रीजन में 775 संविदा चालक तो 815 संविदा परिचालक हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 12 हजार से अधिक संविदा चालक और परिचालक हैं। इन कर्मियों को बढ़े मानदेय का सीधा लाभ मिलेगा। ऐसे में संविदा चालकों और परिचालकों के मानदेय में दो से तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी।
मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा पर रखे गए 822 चालक, 939 परिचालक और आउटसोर्स के तहत 352 परिचालक कार्य कर रहे हैं। पहले इस परिक्षेत्र में दोनों संवर्ग के कर्मचारियों को 1.89 रुपये मिलते थे। नए आदेश के प्रभावी होने के बाद अब संविदा चालक को 17 पैसे प्रति किलोमीटर और परिचालक को 13 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक मानदेय मिलेगा। इस तरह मुरादाबाद क्षेत्र के संविदा चालकों को दो रुपए 06 पैसे तथा परिचालकों को दो रुपए 02 पैसे प्रति किलोमीटर पारिश्रमिक मिलेगा।
उधर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने राज्य परिवहन निगम प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत किया है। जबकि, निगम के संविदा और अनुबंध के आधार पर कार्य करने वालों की मांग को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए हिन्दुस्तान समाचार पत्र की सराहना की है।