यूपी की क्षमता के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में बोले सीएम योगी
यगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए पूरी दुनिया में अपूर्व उत्साह है। हर कोई प्रयागराज आने की तैयारी कर रहा है। देश के भीतर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट संगम स्नान करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए पूरी दुनिया में अपूर्व उत्साह है। हर कोई प्रयागराज आने की तैयारी कर रहा है। देश के भीतर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट संगम स्नान करने की तैयारी कर रही है। अब तक 80 फीसदी से अधिक टेंट की बुकिंग हो चुकी है। हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फॉउंडेशन और आईआईटी जैसी संस्थाएं इस बार महाकुम्भ के विविध आयामों पर शोध-अध्ययन और डॉक्यूमेंटेशन करने जा रही हैं।
मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रयागराज में महाकुम्भ की समीक्षा के लिए आए थे। इस दौरान आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ का यह अवसर उत्तर प्रदेश के पोटेंशियलÜð(क्षमता) के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है। उत्तर प्रदेश को इसका लाभ उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सनातन भारतीय संस्कृति के इस सबसे बड़े उत्सव के सफल आयोजन में 'टीम यूपी' अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को प्रतिबद्ध है।
दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों से बारी-बारी समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष तैयारी करने को कहा। वहीं यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन-आपदा की स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स के लिए बेहतर प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की तैनाती जिस सेक्टर में वह रात्रि विश्राम उसी सेक्टर में करे। भीड़ नियंत्रण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ का महाकुम्भ में भीड़ का भारी दबाव होना स्वाभाविक है। इसे समझें। पौष पूर्णिमा से पहले दो दिनी विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो गई है। पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। पेयजल के लिए 503 किमी डीआईपी लाइन, 573 किमी जीआईपी लाइन, 5590 पेयजल स्टैंड पोस्ट, 200 किमी ड्रेनेज निकासी लाइन, 54700 स्ट्रीट लाइट, 173 किमी एचटी लाइन, 1310 किमी एलटी लाइन, 227 बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जा चुकी है। इसी तरह, 100 बेड का एक, 25-25 बेड के दो, 20-20 बेड के चार व 60 बेड के बर्न यूनिट सहित प्रयागराज नगर के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेडों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है।
सभी को मिले शुद्ध जल
जल निगम के लिए सीएम ने कहा कि हर श्रद्धालु को शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। पेयजल पाइपलाइन जहां नहीं पड़ी है, वहां तत्काल व्यवस्था ठीक की जाए। तैयारियों पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने अवशेष कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय, संस्थाओं के शौचालय, सरकारी विभागों के शिविरों में शौचालयों की स्थापना का काम तेजी से पूरा कराया जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इनकी सफाई नियमित रूप से हो जाए।
महाकुम्भ की सुरक्षा अभेद्य: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ, सुव्यवस्थित के साथ सुरक्षित महाकुम्भ की पुख्ता व्यवस्था की गई है। 56 थाने बनाए गए हैं। एआई टूल के माध्यम से महाकुम्भ की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एंटी ड्रोन सिस्टम भी स्थापित किया गया है। हरेक काम व्यवस्थित करते हुए पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे का कवरेज भी दिया गया है, जिससे देश व दुनिया से आने वाले आस्थावानों को सुरक्षित स्नान कराया जा सके। वह गुरुवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र के काली मार्ग स्थित मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को महाकुम्भ की तैयारी की विस्तार से जानकारी दी।
2019 से पूर्व भगदड़ और गंदगी का पर्याय था
सीएम ने कहा कि 2019 के पहले यहां की सरकार भारत की आस्था और कुम्भ के महत्व को नहीं समझती थीं। उन्होंने इसे भगदड़ और गंदगी का पर्याय बना दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 का प्रयागराज कुम्भ मेला आस्था और स्वच्छता का पर्याय बना। आज यह आस्था और आधुनिकता का आयोजन बन गया है। इसे और बेहतर बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार, स्थानीय प्रशासन, मेला प्राधिकरण लगातार काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गंगा पूजन कर महाकुम्भ की औपचारिक शुरुआत की थी। इस दौरान कुम्भ सहायक एआई चैट बॉट का शुभारंभ भी किया था। गूगल के जरिए एक एप लांच किया गया है, जो इस महाकुम्भ को आस्था और आधुनिकता का आयोजन बना रहा है।
महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तमाम समस्याओं के बीच आज महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। जो बारिश 15 सितंबर को पूरी हो जानी चाहिए थी, वो 15 अक्तूबर को खत्म हुई। इस आयोजन के लिए मेला प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन को तैयारी के लिए महज ढाई महीने का वक्त मिला। इस बीच 10 हजार एकड़ के भूभाग को तैयार करना, पांटून और चकर्ड प्लेट बिछाना, 70 हजार से अधिक विद्युत पोलों का प्रबंधन करना चुनौती पूर्ण था, लेकिन आज तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने 2019 का सुव्यवस्थित कुम्भ देखा था, इस बार उससे भी बेहतर सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर यहां आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस आयोजन को मिलकर सफल बनाएं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, सपा विधायक पूजा पाल भी मंच पर मौजूद थीं।
इस बार 1.50 लाख शौचालय बनाए गए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ की तैयारी की भी जानकारी दी। बताया कि 2019 में एक लाख 15 हजार शौचालय थे, इस बार एक लाख 50 हजार से अधिक शौचायल बनाए गए हैं। 30 पांटून पुल तैयार हो चुके हैं, 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं। दंडीबाड़ा, खाकचौक, आचार्यबाड़ा स्थापित हो चुका है। प्रयागवाल अपनी व्यवस्था को व्यवस्थित कर रहे हैं। यहां पर 25 से 30 लाख कल्पवासी आएंगे। पांच हजार एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी श्रद्धालु को पांच किमी से अधिक पैदल न चलना पड़े। 550 शटल बसे, 300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों और ई रिक्शा का बंदोबस्त हो रहा है। रेलवे तीन हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जबकि 14 नई उड़ान यहां से शुरू हो रही हैं। स्टेशन एरिया के बाहर ट्रेन, बस लेट होने पर एक लाख श्रद्धालुओं का वेटिंग एरिया तैयार किया जा रहा है।
आज बड़ी संख्या में आ जाएंगे कल्पवासी
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुक्रवार को बड़ी संख्या में कल्पवासी प्रयागराज आ जाएंगे। इनके लिए व्यवस्था की जा रही है। सभी सेक्टरों में लगातार काम हो रहे हैं।
संतों ने दी अमृत स्नान की मान्यता
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ में छह प्रमुख स्नान पर्व होंगे। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होगा। जिसमें परंपरागत रूप से तीन शाही स्नान, जिसे संतों ने अमृत स्नान की मान्यता दी, होंगे। इनमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी शामिल है।
दुनिया के दो देशों की आबादी प्रयागराज से अधिक
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आने वाले हैं। यानी दुनिया के केवल दो देशों की आबादी इससे अधिक होगी। मौनी अमावस्या पर आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, वसंत पंचमी पर पांच से छह करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है और मकर संक्रांति पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे।
पर्यटन का बनेगा केंद्र
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 के लिए अक्षयवट कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, पातालपुरी कॉरिडोर, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भरद्वाज कॉरिडोर, शृंग्वेरपुर कॉरिडोर सहित अन्य कॉरिडोर बन रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशाश्वमेध घाट और मंदिर, नागवासुकि मंदिर, द्वादश माधव मंदिर का विकास प्रयागराज में वर्ष पर्यंत पर्यटन को बढ़ावा देने वाला रहेगा।
मीडिया सेंटर में हैं सुविधाएं
महाकुम्भ नगर। मुख्यमंत्री ने काली मार्ग स्थित जिस मीडिया सेंटर का उद्घटान किया, उसमें खबर फाइल करने, एडिटिंग, रिकार्डिंग आदि तमाम सुविधाएं हैं। सीएम ने इसे मीडिया को समर्पित किया।