Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New year gift seven thousand elderly people Lakhimpur Kheri one thousand rupees will be deposited their account

यूपी के सात हजार लोगों को मिला नए साल का तोहफा, खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपये

  • लखीमपुर खीरी जिले के सात हजार बुजुर्गों की पेंशन आनी थी, जो अब स्वीकृत हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में चौथी किस्त जब सभी पेंशन लाभार्थियों की आएगी तो इनकी किस्त भी इनके बैंक खातों में आ सकती है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुरSat, 4 Jan 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार ने सात हजार लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। इन लोगों के खाते में अब एक-एक हजार रुपये पहुंचेंगे। ये तोहफा बुजुर्गों को दिया गया है। दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के सात हजार बुजुर्गों की पेंशन आनी थी, जो अब स्वीकृत हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में चौथी किस्त जब सभी पेंशन लाभार्थियों की आएगी तो इनकी किस्त भी इनके बैंक खातों में आ सकती है। पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद यह बुजुर्ग पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि पोर्टल न चलने से इनका ऑनलाइन वेरीफिकेशन अभी भी बाकी है। वेरीफिकेशन के बाद इनको पेंशन मिलने लगेगी।

खीरी जिले में 62 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को समाजकल्याण विभाग से पेंशन दी जाती है। तीन-तीन महीने की किस्त बुजुर्गों के खाते में भेजी जाती है। एक हजार रुपए महीने के हिसाब से सरकार पेंशन देती है। पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद पेंशन का इंतजार कर रहे करीब सात हजार बुजुर्गों को नए साल पर विभाग ने तोहफा देते हुए इनकी पेंशन स्वीकृत कर दी है। ब्लॉकों व तहसीलों से आवेदनों का सत्यापन होने के बाद जिला स्तरीय समिति ने इनकी पेंशन को स्वीकृति दे दी है।

ये भी पढ़ें:350 रुपये की जाए मनरेगा मजदूरी, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने रखा प्रस्ताव

जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि पेंशन स्वीकृत होने के बाद इनका डाटा पेंशन लाभार्थियों के पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। पोर्टल पर अपडेट होने क बाद वेरीफिकेशन व रीवेरीफिकेशन किया जाता है। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में पेंशन की किस्त आ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त आने के साथ ही इन लाभार्थियों के खाते में भी पेंशन की धनराशि आ जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंशन के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। ब्लॉकों व तहसीलों से सत्यापन के बाद जिला स्तरीय समिति स्वीकृति देती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें