यूपी के सात हजार लोगों को मिला नए साल का तोहफा, खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपये
- लखीमपुर खीरी जिले के सात हजार बुजुर्गों की पेंशन आनी थी, जो अब स्वीकृत हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में चौथी किस्त जब सभी पेंशन लाभार्थियों की आएगी तो इनकी किस्त भी इनके बैंक खातों में आ सकती है।
यूपी सरकार ने सात हजार लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। इन लोगों के खाते में अब एक-एक हजार रुपये पहुंचेंगे। ये तोहफा बुजुर्गों को दिया गया है। दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के सात हजार बुजुर्गों की पेंशन आनी थी, जो अब स्वीकृत हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में चौथी किस्त जब सभी पेंशन लाभार्थियों की आएगी तो इनकी किस्त भी इनके बैंक खातों में आ सकती है। पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद यह बुजुर्ग पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि पोर्टल न चलने से इनका ऑनलाइन वेरीफिकेशन अभी भी बाकी है। वेरीफिकेशन के बाद इनको पेंशन मिलने लगेगी।
खीरी जिले में 62 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को समाजकल्याण विभाग से पेंशन दी जाती है। तीन-तीन महीने की किस्त बुजुर्गों के खाते में भेजी जाती है। एक हजार रुपए महीने के हिसाब से सरकार पेंशन देती है। पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद पेंशन का इंतजार कर रहे करीब सात हजार बुजुर्गों को नए साल पर विभाग ने तोहफा देते हुए इनकी पेंशन स्वीकृत कर दी है। ब्लॉकों व तहसीलों से आवेदनों का सत्यापन होने के बाद जिला स्तरीय समिति ने इनकी पेंशन को स्वीकृति दे दी है।
जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि पेंशन स्वीकृत होने के बाद इनका डाटा पेंशन लाभार्थियों के पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। पोर्टल पर अपडेट होने क बाद वेरीफिकेशन व रीवेरीफिकेशन किया जाता है। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में पेंशन की किस्त आ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन लाभार्थियों के खाते में चौथी किस्त आने के साथ ही इन लाभार्थियों के खाते में भी पेंशन की धनराशि आ जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंशन के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। ब्लॉकों व तहसीलों से सत्यापन के बाद जिला स्तरीय समिति स्वीकृति देती है।