Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New twist in Bahraich violence BJP MLA files FIR against party leaders alleges stone pelting and firing

बहराइच हिंसा में नया मोड़, भाजपा विधायक ने BJP नेताओं पर कराई FIR, पथराव-फायरिंग का आरोप

बहराइच हिंसा में सोमवार को नया मोड़ आ गया। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी से जुड़े नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 21 Oct 2024 08:40 PM
share Share

बहराइच हिंसा में सोमवार को नया मोड़ आ गया। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी से जुड़े नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है। सुरेश्वर सिंह ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष, श्रावस्ती में तैनात एक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक सहित सात लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है। विधायक ने इन लोगों पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने बवाल काटने, पथराव, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने आदि की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

विधायक सुरेश्वर सिंह व उनके बेटे अखंड प्रताप सिंह गोलू बवाल वाले दिन 13 अक्तूबर को गोलीकांड में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ को समझाने गए थे। इसी दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई।

ये भी पढ़ें:बहराइच बवाल: अब एएसपी हटाए गए, सीएम योगी को हिंसा की रिपोर्ट के बाद एक्शन

विधायक महसी की तहरीर के मुताबिक 13 अक्तूबर को महराजगंज में हुई हिंसा में मृतक रामगोपाल के शव को जिला अस्पताल के बाहर गेट पर रखकर भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ शव रखे लोगों और इसके बाद डीएम से मिलने सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां सीएमओ व सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। सभी को साथ लेकर दोबारा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के पास पहुंचे और बातचीत कर शव को मर्च्युरी ले जाने लगे।

ये भी पढ़ें:‘चुनावी फायदे के लिए दंगा करवाया गया’, अखिलेश का बहराइच को लेकर BJP पर बड़ा आरोप

तहरीर के मुताबिक इसी दौरान कुछ उपद्रवियों जिसमें भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, श्रावस्ती प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पुंडरीक पांडेय, सुंधाशु सिंह राणा सहित भीड़ के अन्य लोग नारेबाजी कर गाली- गलौज करने लगे। शव मर्च्युरी में रखवाकर वह और डीएम जैसे ही आगे बढ़ते हैं और वाहन मुड़ता है। कार को रोकने की कोशिश और पत्थरबाजी करने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:अब कभी गलती नहीं करेंगे, बहराइच हिंसा के आरोपियों से एनकाउंटर का VIDEO वायरल

इसी दौरान भीड़ से फायरिंग भी होती है। कार का शीशा टूट गया, घटना में उनका बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बचा। सीसीटीवी फुटेज से घटना स्पष्ट होने की बात कही। आरोपियों पर दंगा करने, घातक हथियार से हमला करने, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में डालने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें