बहराइच हिंसा में नया मोड़, भाजपा विधायक ने BJP नेताओं पर कराई FIR, पथराव-फायरिंग का आरोप
बहराइच हिंसा में सोमवार को नया मोड़ आ गया। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी से जुड़े नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है।
बहराइच हिंसा में सोमवार को नया मोड़ आ गया। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी से जुड़े नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है। सुरेश्वर सिंह ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष, श्रावस्ती में तैनात एक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक सहित सात लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है। विधायक ने इन लोगों पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने बवाल काटने, पथराव, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने आदि की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
विधायक सुरेश्वर सिंह व उनके बेटे अखंड प्रताप सिंह गोलू बवाल वाले दिन 13 अक्तूबर को गोलीकांड में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ को समझाने गए थे। इसी दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी और फायरिंग की गई।
विधायक महसी की तहरीर के मुताबिक 13 अक्तूबर को महराजगंज में हुई हिंसा में मृतक रामगोपाल के शव को जिला अस्पताल के बाहर गेट पर रखकर भीड़ प्रदर्शन कर रही थी। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ शव रखे लोगों और इसके बाद डीएम से मिलने सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां सीएमओ व सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। सभी को साथ लेकर दोबारा मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के पास पहुंचे और बातचीत कर शव को मर्च्युरी ले जाने लगे।
तहरीर के मुताबिक इसी दौरान कुछ उपद्रवियों जिसमें भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, श्रावस्ती प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पुंडरीक पांडेय, सुंधाशु सिंह राणा सहित भीड़ के अन्य लोग नारेबाजी कर गाली- गलौज करने लगे। शव मर्च्युरी में रखवाकर वह और डीएम जैसे ही आगे बढ़ते हैं और वाहन मुड़ता है। कार को रोकने की कोशिश और पत्थरबाजी करने लगते हैं।
इसी दौरान भीड़ से फायरिंग भी होती है। कार का शीशा टूट गया, घटना में उनका बेटा अखंड प्रताप सिंह बाल-बाल बचा। सीसीटीवी फुटेज से घटना स्पष्ट होने की बात कही। आरोपियों पर दंगा करने, घातक हथियार से हमला करने, हत्या का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में डालने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।