Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO of Bahraich violence accused viral roaring after encounter said Will never make a mistake again

अब कभी गलती नहीं करेंगे, बहराइच हिंसा के आरोपियों से एनकाउंटर का VIDEO वायरल

बहराइच हिंसा के आरोपियों के साथ गुरुवार की दोपहर पुलिस का एनकाउंटर हो गया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 07:18 PM
share Share

बहराइच हिंसा के आरोपियों के साथ गुरुवार की दोपहर पुलिस का एनकाउंटर हो गया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस के कंधों पर लटके दोनों आरोपी अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। पुलिस से कह रहे हैं कि अब कभी गलती नहीं करेंगे। पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश के लिए माफी भी मांग रहे हैं। भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बहराइच के दरिंदे, अब चीख रहे, कलप रहे।

एक मिनट तीन सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों आरोपियों को चार पुलिस वाले अपने कंधे के सपोर्ट से गाड़ी में बैठाना लेकर जा रहे हैं। आगे वाला आरोपी चीख रहा है। कराह रहा है। इस पर पुलिस वाला कहता है कि नहीं भागना चाहिए था न। गलत काम कर रहे हो तुम लोग। पुलिस पर हमला कर रहे थे। क्यों गोली चलाए पुलिस के ऊपर। इस पर कराह रहा आरोपी कहता है कि अब गलती नहीं करेंगे कभी नहीं करेंगे। गलती हो गई सर। हम लोग फायर करके भागना चाह रहे थे। एक तो अपराध करो, ऊपर से दूसरा अपराध करो। इतना प्यार से लेकर आ रहे थे। हम लोगों को भरोसा ही नहीं था कि इस तरह करोगे।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर की जब भी जांच होगी, कई जेल जाएंगे, बहराइच में मुठभेड़ के बाद अखिलेश

गौरतलब है कि रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बहराइच में दंगा भड़क गया था। इस दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली मारने के मामले में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया था। इन्हीं में से पांच आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे सरफराज और तालिब ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों को गोली लगी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें